VD Sharma on Kamal Nath: नीमच में यात्रा पर हुए हमले को लेकर राजनीति तेज हो चली है. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) का बयान सामने आया है. वीडी शर्मा बुधवार को खंडवा में थे, जहां उन्होंने कहा कि यह हमला कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके गुंडों ने करवाया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ की गुंडागर्दी मध्य प्रदेश में नहीं चलने दी जाएगी. इसका जवाब बूथ से दिया जाएगा.


गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है और इसी क्रम में बुधवार 6 सितंबर को खंडवा से जन आशीर्वाद यात्रा क्रमांक 3 का शुभारंभ किया गया. इस यात्रा का आरंभ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में हुआ और मंच से वीडी शर्मा ने अपनी बात रखी. उन्होंने पीसीसी चीफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर जो हमला हुआ था, वह कमलनाथ और उनके गुंडों ने करवाया है. अब इस हमले का जवाब प्रदेश की जनता वोट के माध्यम से देगी.


वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर भी साधा निशाना
मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा निकालने के साथ ही राजनीति भी तेज हो चली है. अब इस राजनीति के फेर में बयानबाजियां होने लग गई हैं. मध्य प्रदेश के खंडवा पहुंचे भारतीय भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा की नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर जो हमला हुआ है, इसका जवाब मध्य प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी को जिता कर देगी. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 'आधार की सरकार' और 'मिस्टर बंटाधार' ने प्रदेश में कोई भी काम नहीं करवाया.


यह भी पढ़ें: MP Election: चुनाव से पहले नारों पर सियासत, BJP के स्लोगन पर कमलनाथ बोले- 'पिछला चुनाव शायद भूल रहे हैं'