(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'इंडी गठबंधन तो खुद मैदान छोड़कर भाग गए', खजुराहो में कांग्रेस पर वीडी शर्मा ने साधा निशाना
Ram Navami 2024: वीडी शर्मा ने कहा कि जनता का समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. आज रामनवमी पर उन्होंने खजुराहो में लोगों का बधाई दी साथ ही इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.
MP Lok Sabha Election 2024: आज पूरे देश में रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा है. इस मौके पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रदेशवासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नजर आए.
मीडिया कर्मी से बात करते हुए विष्णुदत्त शर्मा ने कहा, ''इंडिया गठबंधन तो खुद मैदान छोड़कर पूरी तरह से भाग गए. कांग्रेस भी भाग गई, सपा भी भाग गई. ऑरवर्ड फॉरवर्ड ब्लॉक यह वह लोग हैं. जो देश विरोधी ताकतों के साथ काम करने वाले लोग हैं.''
श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर खजुराहो लोकसभा के नागरिकों समेत समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।
— VD Sharma (Modi Ka Parivar) (@vdsharmabjp) April 17, 2024
आज ऐतिहासिक दिन है क्योंकि पूरा देश रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार उनका जन्मोत्सव मना रहा है। pic.twitter.com/swZi9Fhb6B
'दुर्भाग्य है कि...'
बीजेपी सांसद वीडी शर्मा ने कहा, ''यह घोर वामपंथी जो नक्सलवाद का समर्थन करने वाले लोग हैं, जो देश के अंदर आतंकवाद का समर्थन करने वाले लोग है. दुर्भाग्य है कि ऐसे लोगों को वह कह रहे हैं कि इन्हें हम समर्थन देते हैं.''
जनता का समर्थन पीएम मोदी के साथ है
वीडी शर्मा ने आगे कहा कि लेकिन जनता का समर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. जनता का समर्थन आज राममय वातावरण पूरे देश का मध्य प्रदेश का खजुराहो का हुआ है. जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की संकल्प के साथ आज जनता ने खजुराहो लोकसभा में आशीर्वाद दिया है.
बता दे कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर वीडी शर्मा लगातार जनसभा कर रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें एक बार फिर से खजुराहो लोकसभा सीट से टिकट दिया है. खजुराहो लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Summer Special Train: खुशखबरी! पश्चिम मध्य रेलवे चलाएगा 142 समर स्पेशल ट्रेन, यहां चेक करें पूरा शेड्यूल