Ujjain Rape Case: धार्मिक नगरी उज्जैन में हुई रेप के मामले को लेकर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जमकर हमले बोल रही है. इसी बीच बीजेपी संगठन भी खुलकर सामने आ गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को करारा जवाब दिया है.


उज्जैन में कोयला फाटक इलाके में फुटपाथ पर हुए रेप के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश कानून नहीं बल्कि जंगल का राज चल रहा है. बीजेपी ने भी अब खुलकर कांग्रेस के आरोपों का जवाब देना शुरू कर दिया है.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा है कि बीजेपी सरकार ने ही रेप के आरोपियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने के लिए कानून कार्रवाई को हरी झंडी दी है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी की सरकार है. यहां पर कानून का राज है, जिस अपराधी ने रेप करने की कोशिश की है, उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. उज्जैन की जनता अच्छी तरह जानती है कि अपराधियों के साथ उज्जैन में क्या हो रहा है ?


मुद्दा विहीन हो चुकी है कांग्रेस- बीजेपी


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. यह पार्टी मुद्दा विहीन हो चुकी है. इसी वजह से किसी भी आपराधिक वारदात को मुद्दा बनाकर मैदान में कूद जाती है. भारतीय जनता पार्टी के शासन में किसी भी अपराधी को छोड़ नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि एमपी में कानून अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रहा है. 


ये भी पढ़ें- इंदौर: होटल में प्रेमी जोड़े को निशाना बनाते थे पुलिसकर्मी, ब्लैकमेल कर करते थे वसूली, CCTV से खुलासा