VD Sharma Exclusive: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के जुबानी हमले और भी तेज हो गए हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और न्याय यात्रा पर भी निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में आने की खबरों को लेकर भी बयान दिया.
एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम 'नाश्ते पर नेताजी' के दौरान वीडी शर्मा ने कहा,"वह बीजेपी में क्यों नहीं आए वो तो वही बताएंगे लेकिन उनके बारे में जिस तरह का माहौल है, छिंदवाड़ा ने उन्हें नकार दिया है. हम किसी को बीजेपी में लाने की कोशिश नहीं करते हैं, बीजेपी ऐसा दल है, जहां लोगों को लगता है वह कुछ कर सकते हैं तो लोग जुड़ते हैं."
वीडी शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस सिर्फ एक परिवार तक ही सीमित होकर रह गई है. उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी ने भारत की गुलामी के सभी प्रतीक खत्म कर दिए हैं और अब सिर्फ एक प्रतीक कांग्रेस बाकी रह गई और ये भी धीरे-धीरे खत्म हो रही है."
उन्होंने कहा, "कांग्रेस परिवार की पार्टी बनकर रह गई है. मध्य प्रदेश में भी कमलनाथ हैं उनके बेटे नकुलनाथ, दिग्विजय सिंह उनके जयवर्धन सिंह हैं. इसी तरह देश के हर कोने में हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी सामान्य व्यक्तियों को भी बड़े बड़े पद पर आसीन किया जाता है."
विष्णु दत्त शर्मा ने दावा किया कि पिछली बार मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर कमल खिला था, लेकिन इस बार प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी की जीत होगी. उन्होंने कहा कि इस बार हम छिंदवाड़ा में भी कमल खिलाएंगे.
ये भी पढ़ें