VD Sharma Retaliated On Rahul Gandhi: दिल्ली (Delhi) में आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) की अहम बैठक रखी गई थी. बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने की थी. इस बैठक में मध्य प्रदेश से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath)और दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) सहित अनेक नेता शामिल हुए थे.
इस बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा "इस बार मध्य प्रदेश में 150 विधायक कांग्रेस के जीतकर आएंगे." राहुल गांधी के इस दावे के बाद अब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma) ने पलटवार किया है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि सपने देखने का अधिकार सभी को है. एबीपी न्यूज से बात करते हुए विष्णुदत्त शर्मा ने कहा " राहुल गांधी दिल्ली में बैठकर सपने ही देख सकते हैं. मुंगेरीलाल के सपने देखने में कोई बुराई नहीं है. मैंने सुना है कि वो विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. विदेश यात्रा पर जाकर वो प्रधानमंत्री बनने का सपना भी देखेंगे."
वीडी शर्मा का राहुल गांधी पर पलटवार
उन्होंने कहा कि सपने देखने में किसी को दिक्कत नहीं है, लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि इसी मध्य प्रदेश के अंदर आप बोलकर गए थे किसानों का कर्जा माफ होगा. एक किसान का कर्जा माफ नहीं किया था."वीडी शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी आपने झूठ और छल कपट किया था. बेरोजगारी भत्ता 4000 रुपये देने की बात कही थी. एक रुपया नहीं दिया. गैस सिलेंडर पर कहा था 100 रुपये माफ करेंगे, एक रुपया नहीं किया था. राहुल गांधी प्रदेश की जनता तैयार बैठी है, झूठ बोलने वालों को जवाब देगी. जीत का दावा करने से कुछ नहीं होता. आपकी सरकार थी, क्यों गिरी. मध्य प्रदेश की जनता आपको फिर आईना दिखाएगी. वहीं भाजपा सरकार पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इस बार 200 पार.
राहुल गांधी के दावे से कमलनाथ सहमत
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मध्य प्रदेश में 150 सीट जीतने का दावा करने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा "उनके दावे पर पार्टी के सभी नेता सहमत हैं. राहुल गांधी ने 150 सीटें जीतने की बात कही है. उनकी इस बात पर सबको भरोसा है. इस भरोसे का आधार ये है कि राहुल गांधी के पास इनपुट है." बता दें दिल्ली में आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, दिग्विजय सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह और कांतिलाल भूरिया समेत अनेक नेता शामिल हुए थे.
इस महत्वपूर्ण बैठक में मध्य प्रदेश के आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनाई गई है. इस बैठक का केन्द्र बिन्दु कर्नाटक की रणनीति रखी गई थी. कर्नाटक की रणनीति के आधार पर ही मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
Mahakal Lok Damage: श्रद्धालुओं के लिए खुला महाकाल लोक, कांग्रेस के विधायक करेंगे मजबूती का परीक्षण