MP Lok Sabha Chunav 2024: मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में आम चुनाव से पहले सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस और बीजेपी सहित देश की प्रमुख सियासी दलों ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बीजेपी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय अधिवेशन का आयोजन किया. इस अधिवेश में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे. इस मौके पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. 


मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर बूथ पर 370 वोट का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी 370 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इस संकल्प के साथ कि बीजेपी सिर्फ राजनीति के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र नीति के लिए काम करती है, इसलिए देश की सुरक्षा और स्वाभिमान के लिए, गरीबों के कल्याण और लोगों को आयुष्मान मिलने के लिए बीजेपी की सरकार आनी चाहिए. 






एमपी की सभी 29 सीटों पर जीत का दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अधिवेशन में दिये गए बयानों का जिक्र करते हुए वीडी शर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अगले सौ दिनों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चैन से नहीं बैठने का संदेश दिया है, इस दौरान लोकसभा चुनाव तक हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का संकल्प लेने को कहा है. उन्होंने मध्य प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया.


एमपी से बीजेपी के 1226 पदाधिकारी पहुंचे दिल्ली 
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में आयोजित बीजेपी के अधिवेश में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. दो दिवसीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश से 1226 बीजेपी के पदाधिकारी राष्ट्रीय राजाधानी दिल्ली पहुंचे थे. इसके अलावा पूरे देश बड़ी संख्या कार्यकर्ता अधिवेश में शामिल होने पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता पूरे साल 24 घंटे तक देश की सेवा में कुछ न कुछ करता रहता है. उन्होंने कहा कि अगले सौ दिन नई ऊर्जा, पूरे उमंग और उत्साह, विश्वास के साथ काम करने का है. इस दौरान देश के हर वोटर, हर लाभार्थी, हर वर्ग, हर समाज सहित हर व्यक्ति तक पहुंचना है और सबका विश्वास हासिल करना है. 


ये भी पढ़ें:


Kamal Nath News: कमलनाथ के BJP जॉइन करने की अटकलों के बीच राजीव शुक्ला का बड़ा दावा- 'हमने सुना है कि ऐसा कुछ...'