राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ हुई एफआईआर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का बयान आया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि हम ट्वीटर से अपील करते हैं कि दिग्विजय सिंह का ट्वीटर अकाउंट ही बंद किया जाए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे दिग्विजय सिंह लगातार देश में और मध्य प्रदेश का वातावरण बिगाड़ने के लिए झूठे विषयों को अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित करते हैं. यह गंभीर मामला ही नहीं बल्कि अपराध की श्रेणी में आता है. समाज के वातावरण को बिगाड़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम कर रहे हैं. यह एक बार नहीं बार-बार करते हैं.
दिग्विजय ने दिए यह बयान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कुंडेश्वर में जैन मंदिर सभी समाज वर्ग की आस्था का केंद्र है, जिसके लिए दिग्विजय सिंह कहते हैं कि वहां बजरंगियों ने शिवलिंग की स्थापना कर दी है. इसी तरह कुछ समय पहले खरगोन की एक मस्जिद पर भगवा ध्वज फहराते हुए वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से प्रसारित किया, जबकि वह वीडियो किसी और स्थान का था. इसी प्रकार पाकिस्तान की एक सड़क उसे भोपाल के नरेला की सड़क बताया गया. इस तरह से धार्मिक भावनाओं को बिगाड़ना, सामाजिक विद्वेष फैलाना और झूठी बातों को समाज में परोसना, दिग्विजय सिंह द्वारा इस प्रकार के कार्य किए जाते हैं.
कोर्ट जा रहे समाज के लोग
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कुंडेश्वर मंदिर मामले में दिग्विजय सिंह पर एफआईआर हुई है. समाज के कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है और जो लोग समाज के वातावरण को अच्छा बनाकर रखना चाहते हैं वह भी न्यायालय में जा रहे हैं. न्यायालय भी इस संबंध में निर्देशित करें क्योंकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.
कमलनाथ के इशारे पर झूठ परोसेंगे दिग्विजय
प्रदेशबीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव है इसलिए कमलनाथ के इशारे पर दिग्विजय सिंह समाज में झूठ परोस कर वातावरण बिगाडऩे का काम करेंगे. हम ट्विटर को इस बात के लिए शिकायत कर रहे हैं कि दिग्विजय सिंह के ट्विटर अकाउंट को बंद किया जाए. क्योंकि समाज में यह सामाजिक विद्वेष और सामाजिक भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें