MP Politics: FIR के बाद दिग्विजय सिंह पर हमलावर हुई BJP, वीडी शर्मा ने की गिरफ्तारी की मांग, करार दिया 'बंटाधार'
MP Politics: दिग्विजय सिंह के ट्वीट और एफआईआर पर वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दिग्विजय सिंह को 'बंटाधार' करार दिया और कहा कि उनमें अंग्रेजों और मुगलों के जींस हैं.
VD Sharma on Digvijaya Singh: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक स्व. माधव गोलवलकर को लेकर ट्वीट करना अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की मुसीबत का कारण बनता दिख रहा है. इंदौर में एक एडवोकेट की शिकायत पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. एडवोकेट राजेश जोशी का आरोप है कि दिग्जिवय सिंह ने अपने ट्वीट में गलवलकर को दलित और मुस्लिम विरोधी बताया है, जो कि झूठ है. कांग्रेस के बड़े नेता दिग्विजय सिंह के ऊपर एफआईआर होने के बाद से मध्य प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने उनपर निशाना साधा है.
दिग्विजय सिंह के ट्वीट और उससे जुड़ी एफआईआर पर वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला. उन्होंने दिग्विजय सिंह को 'बंटाधार' करार दिया और कहा कि उनमें अंग्रेजों और मुगलों के जींस हैं. इतना ही नहीं, वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह की गिरफ्तारी होनी चाहिए.
हमेशा दिग्विजय सिंह के निशाने पर रहती है RSS और BJP
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की तस्वीर के साथ अनर्गल पोस्ट प्रसारित की थी. दिग्विजय सिंह पर इंदौर में एक एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और हमेशा से ही आरएसएस और बीजेपी दिग्विजय सिंह के निशाने पर होती है.
सीधी कांड पर भी वीडी शर्मा ने कांग्रेस को घेरा
वहीं, वीडी शर्मा ने सीधी कांड पर भी कांग्रेस को आरोपी ठहराया है. उनका कहना है कि सीधी घटना का वीडियो कमलनाथ की सरकार के दौरान शूट किया गया था, जिसे जानबूझ कर अब सार्वजनिक किया जा रहा है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल पर भी वीडी शर्मा ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि टीएमसी अब राजनीतिक पार्टी नहीं बची. वह अब गुंडों का दल बन चुका है. वहीं, आदिवासियों पर अत्याचार को लेकर कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार इन मामलों में सख्त कार्रवाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ladli Bahna Yojana: सीएम शिवराज का 'लाडली बहनों' को संदेश, 10 जुलाई को खाते में आएगी दूसरी किस्त