एमपी: BJP सदस्यता अभियान में बनाएगी रिकॉर्ड? प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कैसे होगा संभव
MP News: सदस्यता अभियान के तहत बीजेपी का फोकस हारे हुए बूथों पर भी है. 15 हजार बूथ पर बीजेपी से नये लोगों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. वीडी शर्मा ने कहा कि अल्पसंख्यक बूथों पर भी रणनीति बनेगी.
MP BJP: आज 'सदस्यता अभियान' को लेकर सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुई. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 4 प्रकार से लोगों को सदस्यता अभियान के तहत बीजेपी से जोड़ने की रूपरेखा तैयार की गई है. उन्होंने कहा कि सातों मोर्चों की वजह से विधानसभा चुनाव बीजेपी ने मध्य प्रदेश में जीता था.
बीजेपी का कोई भी प्रकोष्ठ सामान्य नहीं है. सभी प्रकोष्ठों और मोर्चों की बड़ी भूमिका है. उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के लिए हर बूथ से टारगेट रखा गया है. बीजेपी प्रत्येक बूथ पर 150 से 200 लोगों को सदस्य बनाएगी. उन्होंने कहा कि मोर्चे की प्लानिंग अच्छी होने से लक्ष्य को पार करना आसान होगा. वीडी शर्मा ने बताया कि 3 सितंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सदस्य बनेंगे.
सदस्यता अभियान को धार देगी बीजेपी
बीजेपी का फोकस हारे हुए बूथों पर भी है. 15 हजार बूथ पर भी सदस्य बनाने का टारगेट है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले समय में अल्पसंख्यक बूथों पर भी रणनीति बनाई गई है. अल्पसंख्यक बूथों को जीतकर प्रधानमंत्री मोदी को तोहफा देंगे. उन्होंने कोलकाता रेप और हत्याकांड की घटना पर दुख जताया. कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि झूठ छल कपट करने वाले लोग ज्यादा दिन नहीं चलते.
युवा और महिलाओं पर भी है फोकस
वीडी शर्मा ने कहा कि डेढ़ महीना बीजेपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कमजोरियों को दूर कर नए सदस्य बना लिए तो मध्य प्रदेश बीजेपी सदस्यता अभियान में भी इतिहास बनाने का काम करेगी. उन्होंने सदस्यता अभियान के लिए रोजाना मॉनिटरिंग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर सदस्य बनाकर मध्य प्रदेश में बीजेपी रिकॉर्ड बना सकती है. उन्होंने युवा और महिलाओं को भी पार्टी से जोड़ने की अपील की. वीडी शर्मा ने बताया कि नौजवानों के लिए सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे.
उन्होंने मोर्चे और विभागों की जिम्मेदारी तय की. वीडी शर्मा ने कहा कि एक हजार नौजवानों को सदस्यता अभियान के तहत जोड़ा जाए. सदस्यता अभियान के तहत गांव में चौपाल का आयोजन किया जाए. उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को हर बूथों पर सदस्यता अभियान की कार्यशाला आयोजित होगी.
ये भी पढ़ें: एमपी के सतना में 50 गायों को नदी में फेंका, 20 की मौत, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज