Tomato Price Hike: लाल सुर्ख हुआ टमाटर, धनिये में घुली कड़वाहट, जानिए इंदौर की मंडी में सब्जी के क्या हैं आज के भाव
Vegetable Price Hike: मंडी में प्याज के दाम में भी तेजी देखने को मिल रही है. किसानों को बेमौसम की बारिश पहले ही प्याज के आंसू रुला चुकी है. किसानों को प्याज के ठाक दाम नहीं मिल सके हैं.
![Tomato Price Hike: लाल सुर्ख हुआ टमाटर, धनिये में घुली कड़वाहट, जानिए इंदौर की मंडी में सब्जी के क्या हैं आज के भाव Vegetable Price Hike in Indore Market Tomatoes coriander Rates Increase know Today vegetables Pirce ANN Tomato Price Hike: लाल सुर्ख हुआ टमाटर, धनिये में घुली कड़वाहट, जानिए इंदौर की मंडी में सब्जी के क्या हैं आज के भाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/12/95d0dc9e18ecdc1b8fca04a0e97e63371686538707716333_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Vegetable Market: बारिश का असर सब्जी के दामों पर भी देखने को मिल रहा है. वहीं अन्य राज्यों से भी सब्जी की आवक घटने से दामों पर असर हुआ है. इधर इंदौर के आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी बारिश से कीचड़ हो गयी है जिससे ज्यादातर सब्जी खराब हो रही है. वहीं टमाटर के दाम भी आसमान छू रहे हैं.
दरअसल इंदौर और आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है. इंदौर के नजदीक मानपुर, धार, बड़वानी, और अलीराजपुर जैसे इलाकों में तेज बारिश के कारण सब्जियां इंदौर नही आ पा रही हैं. इसी कारण सब्जियांे के दाम आसमान छू रहे हैं.
ये हैं सब्जियों के आज के भाव
हरी सब्जियों की बात करें तो हरी सब्जियों में धनिया थोक में 150 और खेरची में 200 रूपये प्रतिकिलो तक बिका. वही हरी मिर्च भी 100 से 120 रूपये प्रतिकिलो तक बिकी. इधर टमाटर ने लोगों को लाल किया हुआ है. टमाटर इन दिनों 100 रूपये प्रतिकिलो तक बिक रहा है और टमाटर की सुर्खी अभी भी बरकरार रहेगी. दरअसल इंदौर की चोइथराम सब्जीमंडी में जो सब्जियां आती हैं उनमें महाराष्ट्र से आने वाली लारियों की संख्या ज्यादा होती है. आलू प्याज इत्यादि महाराष्ट्र से ज्यादा आता है. लेकिन चूंकि मॉनसून महाराष्ट्र में एक्टिव हो चुका है इसलिए सब्जी लेकर आने वाली लारियों की संख्या घट गई है. जिससे सब्जी के दाम बढ़ गए हैं.
प्याज पहले ही किसानों को रुला चुकी
मंडी में प्याज के दाम में भी तेजी देखने को मिल रही है. वही किसानों को बेमौसम की बारिश पहले ही प्याज के आंसू रूला चुकी है. किसानों को प्याज के ठीक ठाक दाम नही मिले. वहीं प्याज महज 1 रूपये किलो तक किसान बेचने को मजबूर हुए थे. इधर अब सब्जियों के दामों ने आम आदमी को महंगाई से फिर रूबरू करवा दिया है.
सब्जियां के दाम
टमाटर - 80-100
मिर्ची - 100-120
खीरा - 40
करेले - 50
तुरई - 60
लोकी - 30-40
धनिया - 150-200
भिंडी - 60
नींबू - 70
अदरक - 200
पत्ता गोभी - 30
फूल गोभी - 40
इंदौर में फलों के खेरची दाम
आम 50-70 रूपये प्रतिकिलो
केले 40-60 रूपये प्रति दर्जन
अनार 200-250 रूपये प्रतिकिलो
सेब 250-300 रूपये प्रतिकिलो
पपीता 50-60 रूपये प्रति किलो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)