Vegetable Price Hike: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर तो बढ़ती महंगाई से बिल्कुल लाल हुआ पड़ा है. जबलपुर में टमाटर 100 रुपये किलो तक में बेचा जा रहा है. लौकी और कद्दू जैसी सस्ती सब्जियां भी 30 से 40 रुपये किलो पर बेची जा रही हैं. अनुमान है कि लगातार बारिश के कारण आने वाले दिनों में सब्जियों के दाम और तेज होंगे. सब्जियों के बढ़ते दामों ने लोगों के घर का बजट बिगाड़ दिया है.
बताया जाता है कि जबलपुर में सब्जियों के दाम पिछले 1 हफ्ते में 30% से 40% तक बढ़ गए हैं. सबसे ज्यादा तेजी टमाटर के दाम में देखने को मिली है. टमाटर 1 हफ्ते से ₹80 से ₹100 प्रति किलो के हिसाब से फुटकर बाजार में बिक रहा है. स्थानीय थोक सब्जी विक्रेता जावेद राईन का कहना है कि बाजार में टमाटर की आवक बेहद कम है.इसी तरह बाकी सब्जियां भी कम आ रही हैं,जिससे अचानक से दाम में तेजी आ गई है.
सब्जियों के दाम से बिगड़ा घर का बजट
बढ़ती महंगाई से आम आदमी त्रस्त होता जा रहा है. गृहणी संध्या त्रिपाठी का कहना है कि सब्जियों ने घर का बजट बेकाबू कर दिया है. प्रतिदिन जिन सब्जियों के लिए ₹200 से ₹300 खर्च करने पड़ते थे, वही सब्जियां अब ₹400 से ₹450 के बीच में मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि लगभग सभी सब्जियों के दाम 30% से 40% तक बढ़ गए हैं. टमाटर अलग-अलग सब्जी विक्रेता ₹80 से ₹100 किलो के दाम पर दे रहे हैं.
जबलपुर में सब्जियों के दाम
टमाटर ₹80 प्रति किलो
शिमला मिर्च ₹80 प्रति किलो
तोरई ₹60 प्रति किलो
भटा ₹40 प्रति किलो
भिंडी ₹60 प्रति किलो
लौकी ₹30 प्रति किलो
कद्दू ₹30 प्रति किलो
आलू ₹30 प्रति किलो
इसी तरह धनिया, मिर्ची, पुदीना, गोभी, परवल, करेला, नींबू आदि के दाम भी पिछले कुछ दिनों में काफी तेज हुए हैं.बताया जाता है कि थोक मंडी में व्यापारियों को फुटकर कीमत से 30% से 40% कम दाम में किसानों से सब्जियां मिल रही है.
यह भी पढ़ें: Jabalpur Crime: बारात में गाली-गलौज करने से रोका तो दूल्हे के भाई ने चाकू मारकर कर दी हत्या, आरोपी की तलाश जारी