Indore News: नर्मदा स्नान करने जा रहे तीर्थयात्रियों से भरा वाहन खाई में गिरा, बुजुर्ग महिला की मौत
MP News: एडीएम अजय देव शर्मा ने बताया कि एक ही जगह पर हो रहे हादसों की जांच के लिए कलेक्टर ने एक कमेटी का गठन करने का आदेश दिया है. यह कमेटी इस तरह के हादसों को रोकने के उपाय भी सुझाएगी.
इंदौर: महू गांव से नर्मदा जयंती के अवसर के मौके पर ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे हैं आइशर सवार 35 यात्री हुए हादसे का शिकार.अनियंत्रित आइशर भैरव घाट पर खाई में पलट गई. इस हादसे के दौरान 70 साल की एक महिला की मौके पर मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए इंदौर के एमवाय अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है.
दरअसल शुक्रवार रात सिमरोल थाना क्षेत्र के भैरव घाट पर नर्मदा जयंती पर ओंकारेश्वर दर्शन करने जा रहे ही सवारियों से भरी आइशर के अचानक संतुलन बिगड़ने से पलटी खा गई.यह हादसा इतना भीषण था कि 70 साल की महिला कमलाबाई की मौके पर ही मौत हो गई.वहीं अन्य यात्री घायल हो गए. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और रहवासी मौके पर पहुंचे. वहां से 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कलेक्टर पहुंचे अस्पताल
इस घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर टी इलैयाराजा एमवाय अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. इस सड़क हादसे में चार यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं हॉस्पिटल पहुंचे एडीएम अजय देव शर्मा ने बताया की हादसे में शिकार हुए घायलों को एमवाय हॉस्पिटल लाया गया है. इसमें एक महिला की मौत हुई है बाकी अन्य घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है.सभी आयशर में सवार यात्री धार और महू जिले के थे.सभी घायलों के उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में मौजूद एक डॉक्टरों की टीम को कलेक्टर द्वारा अस्पताल प्रबंधक को उचित उपचार करने के लिए निर्देश दिए हैं.
एक ही जगह पर हो रहे हादसों की जांच के लिए कमेटी बनी
उन्होंने कहा की पिछले दिनों भी उसी जगह पर एक और दुर्घटना घटित हुई थी. एक ही जगह पर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए कलेक्टर ने एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए है. यह कमेटी यह जांच करेगी कि इस जगह पर इतनी दुर्घटनाएं क्यों हो रही है. कमेटी इस तरह के हादसों को रोकने के उपाय भी सुझाएगी.
ये भी पढ़ें