Barkatullah University Bhopal: बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में ऑनलाइन होगा डिग्री और मार्कशीट का वैरीफिकेशन, इस वेबसाइट से करें अप्लाई
BU Bhopal Verification Process: भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में मार्कशीट और डिग्री का वैरिफिकेशन ऑनलाइन ही होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं.
Barkatullah University Bhopal To Do Online Verification Of Marksheets & Degrees: बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी (Barkatullah University), भोपाल (Bhopal) में मार्कशीट और डिग्री का वैरीफिकेशन ऑनलाइन (Barkatullah University Bhopal Online Verification) ही होगा. इसके लिए कैंडिडेट्स को विश्वविद्यालय (Barkatullah University Online Verification Of Marksheets & Degrees) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां से वे ऑनलाइन मार्कशीट या डिग्री के वैरीफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी (Barkatullah Vishwavidyalaya) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – www.bubhopal.ac.in
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म –
ऊपर दी गई वेबसाइट बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी की है जिससे यूनिवर्सिटी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी भी पाई जा सकती है और आवेदन भी किया जा सकता है. हालांकि अगर आपको मार्कशीट और डिग्री के सत्यापन के लिए अप्लाई करना है तो इस एड्रेस पर क्लिकक करें – bubhopal.ac.in/mponline
कैसे करें अप्लाई –
आवेदन करने के लिए bubhopal.ac.in/mponline पर जाएं और बीयू की ऑनलाइन सर्विस चुनें. यहां जाकर काउंसटबेस एप्लीकेशन से आवेदन फॉर्म भरें और साथ में तय फीस जमा करना न भूलें.
इस बात का रखें ध्यान –
कैंडिडेट्स इश बात का ध्यान रखें कि ऐसा करते समय संबंधित कोर्स की मार्कशी/डिग्री अथवा ट्रांसक्रिप्ट की कॉपी जरूर अपलोड करें. अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपके आवेदन पर विचार नहीं होगा.
ऑनलाइन मिलेगी ये सुविधा –
आपके आवेदन की क्या स्थिति है ये जानने की सुविधा भी कुछ समय में ऑनलाइन उपलब्ध करायी जाएगी. कैंडिडेट्स इस बात का भी ध्यान रखें कि फॉर्म ठीक से और पूरा करें. किसी भी गलती या अधूरा फॉर्म होने की स्थिति में उनके आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा.
एसएमएस से भी मिलेगी जानकारी –
आवेदन की स्थिति के बारे में जानकारी एसएमएस के माध्यम से भी दी जाएगी. यही नहीं अगर आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप इस फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 0755 – 2517039.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI