Bhopal: भोपाल समरसता गोष्ठी में VHP नेता ने छुआछूत पर दिया ऐसा बयान, गरमाई MP की सियासत
विहिप नेता के बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस और बीजेपी में ठन गई है. कांग्रेस ने वीएचपी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहत याद दिलाई है. सत्ताधारी दल बीजेपी ने बयान का समर्थन किया है.
MP Politics: राजधानी भोपाल की समरसता गोष्ठी में विश्व हिंदू परिषद (VHP) नेता के बयान पर मध्य प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मीडिया को संबोधित करते हुए विहिप पर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश के सत्ताधारी दल ने बयान का समर्थन कर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. कहा कि विहिप नेता प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) का स्टेटमेंट पढ़ लें. उन्होंने फालतू बयानबाजी से बचने की सलाह दी है. पीसी शर्मा ने पूछा कि विश्व हिन्दू परिषद वाले क्या इतिहासकार हैं. आरएसएस का अनुषांगिक संगठन केवल बांटो और राज करो की नीति पर चल रहा है.
विहिप महामंत्री ने छुआछूत के लिए मुसलमानों को ठहराया जिम्मेदार
समरसता गोष्ठी को संबोधित करते हुए विहिप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे ने कहा था कि देश में छुआछूत की कुरीति के लिए सीधे तौर पर मुसलमान जिम्मेदार हैं. वैदिक काल में शूद्र नहीं थे. मुसलमानों के आने के बाद छुआछूत की बीमारी हिंदू समाज में बढ़ी. विनायक राव देशपांडे के मुताबिक, मुगलों के आने के बाद हिन्दुओं को बचाने के लिए रणबांकुरों ने मैला ढोना कबूल किया. मुसलमानों के साथ लड़ाई में शिरकत करनेवाले और हारनेवालों को मजबूरी में इस पद्धति को जीवन में स्वीकार करना पड़ा.
सत्ताधारी दल बीजेपी ने बयान का समर्थन कर कांग्रेस पर किया हमला
विहिप महामंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बीजेपी नेता राहुल कोठारी ने कहा कि हमें लगता है विहिप महामंत्री विनायक राव देशपांडे का बयान बिल्कुल स्पष्ट है. उनकी मंशा बहुत साफ है और बयान से कहीं न कहीं भारत की जनता भी सहमत होती दिखती है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ही समाज को तोड़ने और देश को विखंडित करना पसंद करती है.
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में सत्ता की चाबी ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ में, भड़क गए कमलनाथ