Vice President Jagdeep Dhankhar Will Visit Ujjain: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 नवंबर को उज्जैन आ रहे हैं. उपराष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए मप्र पुलिस विभाग अलर्ट है यही कारण है कि राजधानी भोपाल से 1000 पुलिस जवान उज्जैन जाएंगे तो उप राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. पुलिस जवाओं का यह दल आज ही भोपाल से रवाना होगा.
बता दें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 नवंबर को उज्जैन में आयोजित होने वाले कालिदास समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 3.30 बजे उपराष्ट्रपति उज्जैन आएंगे, जबकि 4.20 बजे उज्जैन से इंदौर के लिए रवाना होंगे. उपराष्ट्रपति के दौरा कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.
1500 जवान रहेंगे तैनात
बताया जा रहा है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए 1500 पुलिस जवान तैनात रहेंगे, जिसमें 1000 पुलिस जवान आज रविवार (10 नवंबर) को भोपाल से रवाना होगा, जबकि 500 स्थानीय पुलिस जवान रहेंगे. उप राष्ट्रपति के आगमन को लेकर आज रिहर्सल की जाएगी.
बता दें आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, संस्कृति मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल मौजूद रहेंगे.
राष्ट्रीय कालिदास अलंकरण से ये होंगे सम्मानित
अखिल भारतीय कालिदास समारोह के शुभारंभ अवसर पर संस्कृति विभाग द्वारा घोषित दो वर्षों के चार विद्याओं में आठ कलाकारों को अलंकरण प्रदान किए जाएंगे. उपराष्ट्रपति द्वारा कलाकारों को अलंकरण के साथ 5 लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र, शाल, और श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा.
शास्त्रीय संगीत - वर्ष 2022 के लिए पं. उदय भवालकर (पुणे) को ध्रुपद गायन और वर्ष 2023 के लिए पं. अरविंद पारीख (मुंबई) को सितार वादन के लिए सम्मानित किया जाएगा.
शास्त्रीय नृत्य - वर्ष 2022 के लिए डॉ. संध्या पूरेचा (मुंबई) को भरतनाट्यम और वर्ष 2023 के लिए गुरु कलावती देवी (मणिपुर) को मणिपुरी नृत्य के लिए सम्मानित किया जाएगा.
रूपंकर कलाएं - वर्ष 2022 के लिए पी.आर. दारोज (दिल्ली) को मूर्तिकला और वर्ष 2023 के लिए रघुपति भट्ट (मैसूर) को चित्रकला के लिए सम्मानित किया जाएगा.
रंगकर्म - वर्ष 2022 के लिए भानु भारती (राजस्थान) को और वर्ष 2023 के लिए रुद्रप्रसाद सेन गुप्ता (कोलकाता) को रंगकर्म के क्षेत्र में सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पूर्व CM कमलनाथ बीजेपी में होंगे शामिल? खुद बताई सच्चाई, जानें क्या कुछ कहा