MP News: इंदौर की कॉलोनी में रास्ते पर पार्टी करने से रोकने पर मारपीट, पीड़ित ने पुलिस से की यह शिकायत
Indore News: इस मामले में शुक्रवार को पीड़ित अपने परिवार और क्षेत्र के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. वहां उसने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी और उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
Indore Crime News: इंदौर के वल्लभनगर में रहने वाले एक शख्स के साथ देर रात उनके घर के सामने अज्ञात लड़के-लड़कियों ने मारपीट की. स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत करने के बाद पीड़ित अपने क्षेत्र के अन्य लोगों के साथ रीगल तिराहा स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और मामले की शिकायत की. पीड़ित का आरोप है कि जब उन्होंने रात को हंगामा कर रहे युवक-युवतियों को रोका तो उनके साथ मारपीट की गई.
शोर करने से मना किया तो की मारपीट
वल्लभनगर के निवासी आशीत राजकोटिया ने बताया की उनके घर के सामने बीते लंबे समय से अज्ञात लड़के-लड़कियां जो की स्टूडेंट की तरह दिखते हैं, वह नशाखोरी करते हैं. वो वहां धमाल मस्ती मचाते हैं. इससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियां होती हैं. बीती रात भी चिल्ला-चोट की आवाजें होने पर आशीत राजकोटिया अपने घर से बाहर निकले. उन्होंने करीब 12:45 बजे रात को लड़के-लड़कियों को चिल्लाने से मना किया. इस पर उन लड़के-लड़कियों ने आशित से झगड़ा करना शुरू कर दिया. उनके साथ मारपीट भी की. यह सारा घटनाक्रम मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया.
इस मामले में शुक्रवार को पीड़ित अपने परिवार और क्षेत्र के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. वहां उसने पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी और उन पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
आपको बता दें कि इंदौर शहर में कई स्थानों पर देर रात तक स्टूडेंट की तरह दिखने वाले लड़के-लड़कियों नशाखोरी करते और धमाल-मस्ती करते हुए आमतौर पर देखे जा सकते हैं. ये लोग धीरे-धीरे बेलगाम होते जा रहे हैं.
समझाने के प्रयास हुए विफल
इंदौर में कुछ युवकों ने आधी रात को जन्मदिन मनाने की योजना बनाई. रहवासी क्षेत्र में आधी रात वे अपने दोस्तों के संग जमकर धमाल किया. रात करीब 12:30 बजे तक ये युवक अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की मस्ती में लगे रहे. वहीं रहवासियों ने थोड़ी देर तो सब्र किया लेकिन एक समय के बाद उन लोगों का सब्र टूटा और वे नीचे आकर युवकों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन युवक-युवतियां उन पर हमलावर हो गए.
ये भी पढ़ें