Balaghat News: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को गुरुवार को बालाघाट के केंदाटोला में आयोजित एक जनसभा में पहुंचना था लेकिन सीएम सभा में नहीं पहुंच पाए उन्होंने फोन पर सभा को संबोधित किया. दरअसल उन्होंने हेलीपैड से जनसभा को संबोधित किया. वे खराब मौसम की वजह से केंदाटोला नहीं पहुंच पाए थे. हेलीपैड से मोबाइल फोन के जरिये सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सबसे पहले सभा में नहीं पहुंच पाने के लिए माफी मांगी और जनता को अगले शिविर में पहुंचने का भरोसा दिया.


उसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का उद्देश्य है कि आपको योजनाओं का लाभ सरलता से प्राप्त हो.  



सीएम शिवराज ने कहा -केंदाटोला के मेरे भाइयों-बहनों, विपरीत मौसम के कारण मैं आपके बीच आज उपस्थित नहीं हो सका, इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. मैं शीघ्र ही आपके बीच आऊंगा.''  सीएम ने फोन पर कहा- केंदाटोला के मेरे भाइयों-बहनों, विपरीत मौसम के कारण आज मैं 'मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर' में नहीं आ पा रहा हूं, इसलिए मैं शिविर में उपस्थित सभी नागरिकों से क्षमा मांगता हूं. मैं गांव में किसी और समय अवश्य आऊंगा और आपसे संवाद करूंगा. 


...ताकि न लगानी पड़े सरकार दफ्तरों के चक्कर


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- यह जो मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर लगाये जा रहे हैं, इसका एक ही उद्देश्य है कि जनता को योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी ऑफिसों में न जाना पड़े, उनके पंचायत में शिविर लगे और अधिकारी एवं सरकार आये और जनता को योजनाओं का लाभ प्रदान करे. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा-आपसे आग्रह करता हूं कि आप भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद देकर भारी मतों से विजयी बनाइये. 


इसे भी पढ़ें:


MP Government Recruitment: विधानसभा चुनाव से पहले MP में युवाओं के आएंगे अच्छे दिन! लगभग 1 लाख सरकारी पदों पर होगी भर्ती


Ujjain News: NIA ने देर रात PFI के ठिकाने पर मारा छापा, टेरर फंडिंग से जुड़ा एक आरोपी हिरासत में