Ujjain News: जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय...कहावत उज्जैन के चार वर्षीय बालक सुलक्ष्ण पर सटीक साबित हुई है. कार की चपेट में आया सुलक्षण बाल-बाल बच गया. बच्चे के ऊपर से कार गुजर गई. हादसा घर के बाहर सड़क पर खेलते समय हुआ. मौत को मात देकर बच निकले बच्चे का वीडियो सामने आया है. मामला बागपुरा इलाके का है. रोशन जाटव का चार वर्षीय बेटा सुलक्षण सड़क पर खेल रहा था. पड़ोस में रहने वाले चेतन नामक युवक कार चला रहा था. गनीमत थी कि कार की रफ्तार ज्यादा नहीं थी. चेतन ने कार को सुलक्षण के ऊपर से गुजार दिया.
हैरान करनेवाला वीडियो आया सामने
गाड़ी थोड़ी दूर आगे बढ़कर रुक गई. चेतन ने दुर्घटना का आभास होने पर गाड़ी से उतरकर नीचे देखा. घटना के समय चेतन ने कानों में ईयर फोन लगा रखा था. बच्चे के दादा रामदयाल घटनास्थल पर मौजूद थे. उन्होंने गाड़ी रुकवा कर बच्चे को बाहर निकाला. गनीमत है कि सुलक्षण को गंभीर चोट नहीं आई. उसके कंधे पर फैक्चर हुआ है. हाथों में भी कुछ चोट आई है. हैरतअंगेज घटना को देखकर हर कोई अचंभित है. पिता रोशन जाटव ने बताया कि थाना में मुकदमा दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन दे दी गई है. पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की है.
मौत के पंजे से निकला बच्चा सुरक्षित
प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत कर दी गई है. कार की चपेट में आकर बच निकलने पर परिवारवालों को विश्वास नहीं हुआ. सीसीटीवी वीडियो देखकर परिजन भी दंग रह गए. उनका कहना है कि चमत्कार इसी को कहते हैं. मौत के मुंह में आकर भी बच्चा सुरक्षित बच निकला. मामले में पुलिस ने जांच की बात कही है. माधवनगर पुलिस का कहना है कि पिता की तरफ से आवेदन मिला है. मामले की विवेचना की जा रही है. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी.