Indore News: इंदौर में लड़कों के मारपीट का वीडियो वायरल, पीड़ित युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताई यह कहानी
Social Media Viral Video: इंदौर में नाईट कल्चर को बढ़ावा देने के बाद से ही कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इनमें नशे की हालत में युवक-युवतियों को रात में सड़कों पर हंगामा करते देखे जाना आम हो गया है.
सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है.इसमें दो पक्ष एक दूसरे पर गाली-गलौच करते हुए मारपीट कर रहे हैं.घटना इंदौर की है. इस मामले में इंदौर पुलिस ने केस दर्ज कर विडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले के पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया है कि कुछ लड़को ने गाड़ी में कट लग जाने के बाद उससे मारपीट की थी.
इंदौर का नाइट कल्चर और मारपीट की घटनाएं
दरअसल इंदौर में जब से नाईट कल्चर को बढ़ावा देने के लिए कुछ चयनित क्षेत्रों को रातभर खुला रखा जा रहा है. उसके बाद से ही कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. इनमें नशे की हालत में युवक-युवतियों को रात में सड़कों पर हंगामा कर देखे जाना आम हो गया है. ऐसा ही एक विडियो और वायरल हो रहा है. इसमें छह-सात लड़के नशे की हालत में गाली-गलौच करते हुए एक दूसरे की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस घटना का वहां से कार से गुजर रहे किसी राहगीर ने विडियो बना लिया है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#गाड़ी से #कट लगने के चलते दो #पक्षों में जमकर चले #लातघूंसे. #अपशब्दो का इस्तेमाल, #वायरल विडियो #पुलिस ने किया केस दर्ज मामला #इंदौर का@ABPNews@abplive @indorepolice pic.twitter.com/SFZMvQN9lh
— firoz khan (@firozkhan911) April 25, 2023
इंदौर के विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया की यह वीडियो विजय नगर के मंगल सिटी के सामने रविवार सोमवार दरमियानी रात का है.विडियो में दिख रहे युवकों में से एक फरियादी आशुतोष की पिटाई की गई थी. उसने आकर शिकायत की है कि वह वहां से गुजर रहा था. इस दरमियान मोटर साइकिल से उनकी गाड़ी को हल्की कट लग जाने के चलते तीन बाइकों जिनपर 6 से 7 लोग सवार थे. उनके द्वारा विवाद करते हुए उनके दो और अन्य साथियों पर हमला बोल दिया. इस दौरान उनसे जमकर मारपीट की गई. इसमे उन्हें चोटें भी आई हैं. फरियादी की शिकायत के आधार मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है. फरियादी के द्वारा बताए गए गाड़ी के नंबर और विडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नाइट कल्चर के विरोध में बीजेपी नेता
गौरतलब है कि इंदौर में बढ़ते नाइट कल्चर को लेकर सोमवार को ही बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में एक बैठक की गई थी. इसमें कैलाश विजयवर्गीय ने शहर में नशाखोरी पर जमकर सवाल खड़े किए गए थे.उन्होंने एक बार फिर से नाइट कल्चर को लेकर इंदौर जिला प्रशासन को पुनर्विचार करने के लिए कहा था.बता दें कि पिछले कई दिनों से कैलाश विजयवर्गीय नाइट कल्चर को लेकर मुखर होते नजर आ रहे हैं.विजयवर्गीय ने ऐसी ही घटनाओं का जिक्र करते हुए ही लड़कियों के पहनावे को लेकर एक बयान दिया था.इसमें उन्होंने कहा था की आजकल लड़कियां ऐसे कपड़े पहनती हैं जिसमें वह देवी तो नहीं सुर्पनखा लगती हैं. उनके इस बयान को लेकर काफी हंगामा हुआ था.
ये भी पढ़ें