Communal Clash in Khargone: मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी (Ram Navami 2023) पर निकली शोभायात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. रामनवमी के जुलूस पर मुस्लिम समाज के लोगों ने भी फूल बरसा कर स्वागत किया. इस बीच शहर के किला परिसर में स्थित काले खां बाबा की दरगाह पर भगवा ध्वज फहराने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का मामला दर्ज हुआ है.


पुलिस ने दर्ज किया केस


बताया जा रहा है कि अज्ञात युवकों ने गुरुवार को शाम को करीब छह बजे दरगाह पर लगे हरे झंडे को हटाकर भगवा ध्वज लगा दिया. इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना को मोबाइल में कैद कर लिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद समाज जन शुक्रवार दोपहर में थाने पहुंचे. थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि मुस्लिम समाजजनों की शिकायत के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में एक संदिग्ध को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उससे मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.


क्या कहना है शिकायतकर्ता का


खरगोन में रामनवमी के दिन विशाल शोभायात्रा निकाली गई थी. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में लोग डीजे की धुन पर नाचते गाते निकले. इस दौरान तालाब चौक पर मुस्लिम समाज ने मंच लगाकर रामनवमी के जुलूस का स्वागत किया और उन पर फूल बरसाए. इस बार यहां का माहौल खुशनुमा था. लेकिन सोशल मीडिया पर खरगोन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स हाथ में भगवा ध्वज लिए धार्मिक स्थान पर लहराता हुआ नजर आ रहा है. यह घटना रामनवमी के जुलूस के दौरान की बताई जा रही है.बताया जा रहा है कि खरगोन के सद्भावना मार्ग पर स्थित दरगाह काले खान पर चढ़कर किसी शख्स ने भगवा ध्वज लहराया और उसे वहां पर ही गाड़ दिया. इस पूरी घटना को नीचे से किसी शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया. इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


दरगाह पर भगवा ध्वज लहराने की सफाकत नवाज ने पुलिस थाने में रिपोर्ट कराई. सफाकत ने बताया है कि 30 मार्च को शाम पांच से छह के बीच काले बाबा की मजार पर राम नवमी के जुलूस में शामिल कुछ असमाजिक तत्वों ने भगवा रंग का झंडा लगा दिया. उनका कहना है कि झंडा लगाने वालों ने हरा झंडा फेंक दिया. उनका कहना है कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.जिससे हमारे उनके समुदाय में रोष है. उनका कहना है कि इस घटना के वायरल वीडियो में हरे झंडे को तोड़कर फेंकने वाला व्यक्ति सफेद शर्ट और काला पैंट पहने हुए दिख रहा है. विडियो में कुछ और लोग भी दिख रहे हैं. सफाकत ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. 


पुलिस ने की यह अपील


खरगोन में मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष फिरोज पटेल का कहना है कि जुलूस के दौरान एक अज्ञात युवक ने दरगाह पर हरे झंडे की जगह भगवा झंडा फहराया. पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर रखे थे जिसके चलते असामाजिक तत्वों को तुरंत खदेड़ दिया गया। फिरोज पटेल ने खरगोन पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि खरगोन पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना होने से टल गई. उन्होंने कहा कि तीन मिनट के अंदर ही पुलिस ने एक्शन लेते हुए वहां से लोगों को हटा दिया.


मुस्लिम समाज की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 और 505(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस अब वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है.खरगोन के एसपी धरमवीर सिंह ने कहा है कि शरारती तत्व वीडियो को एडिट करके वायरल करते हैं. इस तरह के किसी भी वीडियो पर या किसी अफवाह पर ध्यान ना दिया जाए. अगर किसी के पास कोई जानकारी मिलती है तो वह तुरंत पुलिस को दे,पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.


ये भी पढ़ें


Indore Temple Tragedy: श्मशान में इतनी अर्थियां पहुंचीं कि कम पड़ गई जगह, कोरोना के बाद पहली बार हुए एक साथ इतने अंतिम संस्कार