बीजेपी सांसद और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का झाड़ू लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. नई दिल्ली में अपने मंत्रालय में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वच्छता अभियान में शामिल होकर अपना श्रमदान किया. इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर सफाई करते हुए एक वीडियो शेयर किया जिस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. 


वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया चेहरे पर काले रंग का मास्क लगाए दिख रहे हैं और हाथ में झाड़ू लेकर सफाई कर रहे हैं. इस दौरान उनके आस पास संभवत: मंत्रालय के कर्माचारी दिख रहे हैं और वे भी सफाई कर रहे हैं. 






इसस पहेल सिंधिया ने श्रमदान करते हुए एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "मंत्रालय में विशेष स्वच्छता अभियान के आयोजन में सम्मलित होकर श्रमदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ." अपने एक और ट्वीट में वो एक सफाईकर्मचारी के साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "स्वच्छ भारत अभियान की सफलता के पीछे हमारे इन असली हीरोज का बहुत बड़ा योगदान है. आपका आत्मीय आभार."


केंद्रीय मंत्री के वीडियो ट्वीट पर कई लोग अपनी प्रतिक्रिया दी. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "जब मंत्रालय में ही जिम्मेदार कर्मचारी सही काम नही कर रहे है और आपको झाड़ू उठाना पड़ रहा है तो सोचो देश का क्या हाल हैं." एक और यूजर ने लिखा, "केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य  सिंधिया जी ने स्वम् स्वच्छता कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण अपनाकर कचरा साफ कर आम जन को प्रेरित किया धन्यवाद." 


कुछ लोगों ने तारीफ की तो कुछ लोगों ने कटाक्ष भी किया. एक यूजर ने लिखा, "वैसे ही साफ सफाई के माध्यम से अतिथि शिक्षकों की भर्ती करवा देते तो बहुत मेहरबानी होती...शायद आप भूल जाएंगे आपको वह काम के लिए सड़क पर उतरना था..आखिर बात तो वही है आखिर महल वाले लोग महल के होते हैं."


Barwani Accident: मध्य प्रदेश के बड़वानी में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक बच्चे सहित तीन की मौत


Madhya Pradesh: वेब सीरीज आश्रम-3 के विवाद पर अब बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने किया ये एलान