MP News: सिवनी मॉब लिंचिंग मामले में आदिवासियों को डराने-धमकाने का एक और वीडियो सामने आया है. इसमें लाठी लेकर मुंह पर कपड़ा बांध कर कुछ लोग खड़े हैं. पुलिस ने अब स्वीकार किया है कि हमलावरों में बजरंग दल और श्रीराम सेना के लोग शामिल थे. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.


आदिवासियों को डराते-धमकाते लोग


सिवनी के कुरई थानाक्षेत्र के सिमरिया गांव में पिछले दिन गोवंश परिवहन और कथित रूप से गोहत्या करने के शक में दो लोगो की पीट पीट कर हत्या करने के मामले में एक नया वीडियो और कुरई टीआई गनपत उइके का एक हैरान करने वाला बयान सामने आया है. मॉब लिंचिंग की घटना का जो ताजा वीडियो सामने आया है, उसमें दोनों मृतकों को आरोपी अपने हाथों में लाठी डंडे लेकर घेर कर खड़े हुए हैं. आरोपी उन्हें धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही घटना से जुड़ा कुरई थाना प्रभारी गनपत उइके का एक बयान भी सामने है. 


पुलिस अधिकारी ने क्या कहा है


यह बयान घटना के दिन का बताया जा रहा है. इसमें टीआई गनपत उइके आरोपियों में बजरंग दल और श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं के शामिल होने की बात को स्वीकार कर रहे हैं. टीआई के बयान के अनुसार आरोपियों में 3 आरोपी बजरंग दल और 6 आरोपी श्रीराम सेना के कार्यकर्ता हैं. हालांकि अब तक सिवनी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आरोपियों के किसी भी संगठन से जुड़े होने के सवालों का खंडन कर रहे हैं. लेकिन अब टीआई का बयान सामने आने के बाद आरोपियों में बजरंग दल और श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं के शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि हो गई है.


यह भी पढ़ें


MP News: खरगोन में दंगाइयों ने लूट लिया था शादी का सामान, अब शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री कमल पटेल उठाएंगे शादी का खर्च


MP News: रायसेन जिले में भीषण सड़क हादसा, किशोरी समते 5 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा