मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाके में युवक की सांप के डंससे मौत हो गई. ग्रामीण युवक के शव को खटिए पर रखकर खराब रोड से होते हुए वाहन तक ले गए. इस घटना का किसी ने वीडियो बना कर वायरल कर दिया. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ ग्रामीण रोड ख़राब होने के कारण शव को खटिया पर रखकर वाहन तक ले जा रहे हैं. यह वीडियो बुरहानपुर के आदिवासी आंचल धुलकोट के सैलानी बाबा फालिया का बताया जा रहा है.


बुरहानपुर के ग्रामीण क्षेत्र का यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो ने ग्रामीण एक शव को खटिया पर रख कर ले जाते नजर आ रहे हैं. दरअसल यह वीडियो धुलकोट के सैलानी बाबा फालिया का बताया है. जहां एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई थी. लेकिन सड़क मार्ग पर एक पुलिया है. जिसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण बड़े वाहन यहां से निकल नहीं पा रहे हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने मृत युवक को खटिया पर डाला और पैदल खराब रोड से गुजरते हुए वाहन तक ले गए. यहां से युवक को अस्पताल रवाना किया गया.



ग्रामीणों के मुताबिक सैलानी बाबा फालिया में अधिक संख्या में आदिवासी परिवार निवास करते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने वाले मार्ग पर स्थित एक पुलिया खोखली हो गई है यहां किसी भी दिन हादसा हो सकता है. ऐसे में यहां से बड़े वाहन नहीं निकल पा रहे हैं. ऐसे में किसी स्थिति में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


कलेक्टर बोले जांच होगी


बुरहानपुर जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. यह एक वन्य ग्राम है. जहां पर नरेगा के तहत सड़क बनाई गई थी. फिलहाल की जांच के लिए जिला पंचायत सीईओ को निर्देशित किया गया है. जांच के बाद कार्रवाई में आए तथ्यों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


इसे भी पढ़ें: 


MP Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश से मिलेगी राहत, ये 6 जिले अभी भी अलर्ट पर


Jabalpur News: जबलपुर में महापौर परिषद के गठन पर भड़के कांग्रेस विधायक, पार्टी पर लगाया भेदभाव का आरोप