मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा थाना क्षेत्र में नाबालिग दलित लड़की के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के साथ ही एक सन्देश भी वायरल किया जा रहा है. इस संदेश में कहा जा रहा है कि खंडवा के गांव भगवा पाना खालवा में जन्मष्ठामी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम पंडाल से निकलने पर दलित बेटी को 10-15 लोगों ने मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया.


इस वायरल वीडियो को लेकर जब खालवा थाने से जानकारी ली गई तो पता चला कि 19 अगस्त को जन्माष्टमी की रात गांव के भीलट बाबा मंदिर के पास मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था. उस दौरान एक युवक को नाचने से मना करने पर विवाद हो गया उसी विवाद में उसकी बेटी के साथ भी दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की. खालवा पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. 


खंडवा के आदिवासी बहुल क्षेत्र खालवा के ग्राम भगवा में 19 अगस्त जन्माष्टमी की रात विवाद हो गया. दरअसल गांव में भीलट बाबा मंदिर के पास मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय लखन उस आयोजन में पहुंचा और गानों पर डांस करने लगा. ग्रामीणों के मुताबिक लखन शराब के नशे में था इसलिए उसे वहां नाचने से मना किया गया लेकिन इस बात पर लखन और अन्य पक्ष के बीच विवाद हो गया. इसी बीच लखन के परिवार वाले और उसकी 15 वर्षीय बेटी भी आ गई, भीड़ ने उनके साथ भी मारपीट कर दी. 


वहीं लखन की बेटी ने प्रियंका कटारे आरोप लगाया कि मंदिर के सामने मटकी फोड़ कार्यक्रम चल रहा था. उसी समय में अपने घर जा रही थी उसी समय आरोपियों ने उसे रोक लिया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे मंदिर के पास आने से रोकने की बात कही गई. उसने आरोप लगाया कि इसी बात को लेकर उन्होंने मुझे जाति सूचक गालियां दीं और मुझे डंडे से मारा. 


खालवा थाने के प्रभारी परसराम डावर ने बताया कि मामला 19 अगस्त का है. पुलिस को भगवा में विवाद की सूचना मिली थी. दोनों ही पक्षों ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. हमने एक फरयादी प्रियंका कटारे की शिकायत पर 9 लोगों पर एसटीएससी एक्ट ओर अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की है तो वहीं एक अन्य फरियाद उमा बाई पति कमल चन्द माली की शिकायत पर 5 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दोनों ही पक्षों को न्यायालय से जमानत मिल गई है.


इसे भी पढ़ें:


In Pics: जबलपुर में निर्माणाधीन स्कूल का छज्जा गिरने से दो मजदूर घायल, देखें तस्वीरें


Vidisha News: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का लिया जायजा, विदिशा में किया हवाई सर्वेक्षण