प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर परिसर में एक युवती का फिल्मी गानों पर वीडियो बनाए जाने के मामले में पंडित पुरोहित ने नाराजगी जाहिर की है. इस मामले में पुजारियों की नाराजगी सामने आने के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है. मंदिर समिति इस मामले में ठोस कदम उठा सकती है. महाकालेश्वर मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है. यहां पर किसी भी प्रकार की फिल्मी गानों पर रील बनाना प्रतिबंधित है. बावजूद इसके पूर्व में कई बार इस प्रकार के मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती पहले तो गर्भ गृह में पूजा करती हुई दिखाई दे रही है.


गर्भ गृह में जल अभिषेक के दौरान भी युवती किसी डायलॉग को वीडियो में जोड़कर होंठ हिलाते हुए नजर आ रही है. इसके बाद फिल्मी गानों पर महाकाल मंदिर परिसर में भी वीडियो रील बनाई गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया, जिसे लेकर महाकाल मंदिर के पंडित और पुरोहित नाराजगी जता रहे हैं. महाकालेश्वर मंदिर के पुरोहित पंडित भूषण गुरु के मुताबिक मंदिर में फिल्मी गानों पर इस प्रकार से वीडियो बनाना गलत है.



 महाकालेश्वर मंदिर समिति को इस संबंध में उचित कार्रवाई करनी चाहिए. महाकालेश्वर मंदिर के पंडित महेश पुजारी के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर समिति को ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. महाकालेश्वर मंदिर आस्था और धर्म का विशेष केंद्र है. यहां पर फिल्मी गाने की नुमाइश करना अवैधानिक है. महाकालेश्वर मंदिर समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर आशीष सिंह ने भी मामले में जांच की बात कही है. 




मंदिर समिति जुटा रही है जानकारियां


महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा वायरल वीडियो के बारे में जानकारियां जुटाई जा रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि वीडियो अभी का है या फिर पूर्व में ही बनाया गया था. इसके अलावा युवती के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है. गौरतलब है कि पूर्व में एक मॉडल ने फिल्मी गानों पर मंदिर में वीडियो बनाया था जिसके बाद महाकाल थाना पुलिस ने उक्त मामले में एफआईआर तक दर्ज की थी. 


Viral Video: जब मम्मी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तीन साल का मासूम, नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी