Election Results Live Streaming: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में अब से कुछ देर में मतगणना शुरू हो गई है, आप इन विधानसभा चुनावों की मतगणना के लाइव अपडेट्स-
ABP NEWS के Youtube चैनल https://www.youtube.com/watch?v=AOZS-jsHvAI पर देख सकते हैं.
इसके अलावा आप एबीपी न्यूज़ के फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/abpnews, सोशल मीडिया अकाउंट एक्स- https://twitter.com/ABPNews पर देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को उम्मीद
बता दें छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतों की गिनती होगी और प्रदेश में ज्यादातर सीटों पर सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है.
राज्य में कांग्रेस सत्ता में वापसी करने का दावा कर रही है. पार्टी को विश्वास है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पार्टी ने किसान, आदिवासी, और गरीबों के लिए काम किया है, जिसके दम पर एक बार फिर यहां कांग्रेस की सरकार बनेगी.
वहीं 2003 से 2018 तक लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही भाजपा को उम्मीद है कि राज्य की जनता एक बार फिर उन्हें मौका देगी. पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि पर भरोसा जताया है तथा चुनाव प्रचार के दौरान बघेल सरकार पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया.
एमपी में कांग्रेस ने किया ये दावा
इसके साथ ही कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को दावा किया कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से 135 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी.
उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक विशेष एजेंसी द्वारा कराए गए सर्वेक्षण (एग्जिट पोल) पर भरोसा कर रही है और दावा कर रही है कि जीत हासिल करेगी लेकिन यह एजेंसी अब खुद ही निष्कर्षों की सटीकता पर संदेह व्यक्त कर रही हैं.
मध्य प्रदेश के लिए पार्टी प्रभारी सुरजेवाला ने कहा कि अधिकांश सर्वेक्षण कांग्रेस के लिए भारी जीत का अनुमान जता रहे हैं.
उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को जो सूरज उगेगा वह 18 साल से चल रहे भाजपा के कुशासन का अंत करेगा और कांग्रेस 135 से अधिक सीट जीतकर प्रदेश की जनता से किए वादे पूरे करेगी.