Vidisha News: तस्करों पर शिकंजा, तेंदुए की खाल और दांत के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, वन विभाग की कार्रवाई
Vidisha News: विदिशा में टाइगर फोर्स भोपाल और टाइगर स्ट्राइक फोर्स होशंगाबाद ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने तेंदुए की खाल, उसके पंजे और अन्य के साथ दो आरोपियों को पकड़ा है. मामले में कार्रवाई जारी है.
Vidisha News: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में टाइगर फोर्स भोपाल और टाइगर स्ट्राइक फोर्स होशंगाबाद ने सिरोंज बैरसिया रोड पर बहना खेड़ा गांव में बड़ी कार्रवाई की है. डीएफओ राजबीर सिंह ने बताया कि 2 व्यक्तियों को रोककर टीम ने जब पूछताछ की तो इस मामले का खुलासा हुआ.
तलाशी में क्या चीजें बरामद हुई
तलाशी लेने पर उनके पास एक तेंदुए की खाल, तेंदुए के पंजे और 3 नग जंगली सूअर के दांत भी मिले हैं. पूछताछ के बाद इनके पास घर से जंगली सूअर का मांस वन प्राणी के कांटे 28 नग शिकार में उपयोग होने वाले वाले फंदे-बल्लम मिले हैं. दोनों को होशंगाबाद विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.
स्निफर डॉग स्क्वायड की ली गई मदद
आरोपियों ने तेंदुए का शिकार के बाद उसके खाल को निकालकर सबको सिरोंज के जंगल में छुपाया था. जिसे स्निफर डॉग स्क्वायड की मदद से बरामद किया गया.
एक मोबाइल और दो पहिया वाहन भी जब्त
आरोपियों के पास से एक मोबाइल और दो पहिया वाहन भी जब्त किया गया है. मामले में सिरोंज निवासी बागरुनाथ और आरोन निवासी मोहर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. वन प्राणी अधिनियम धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-