Vidisha News: धर्मांतरण के आरोपों के बीच स्कूल में हिंदू संगठन ने की तोड़फोड़, चार लोग हिरासत में लिए गए
MP News: विदिशा के गंजबासौदा में सेंट जोसेफ स्कूल में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
Vidisha News: विदिशा के गंजबासौदा में सेंट जोसेफ स्कूल में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है. अभी संदेहियों से पूछताछ की जा रही है. दरअसल, विदिशा के गंजबासौदा स्कूल के विद्यार्थियों के अभिभावकों की ओर से सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल किया गया था, जिसमें यह बताया गया था कि विद्यालय में हिंदूवादी मान्यताओं को नकारते हुए धर्मांतरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.
इस मामले में 8 विद्यार्थियों की ओर से यह आरोप लगा था, लेकिन एक भी विद्यार्थी सामने नहीं आया. वहीं, अभी तक कोई अभिभावक भी सामने नहीं आए हैं. इसी मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता और नेताओं ने स्कूल का घेराव करते हुए ज्ञापन दिया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. कतिपय लोगों ने विद्यालय पर जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना से तनाव जैसी स्थिति निर्मित हो गई.
एसडीओपी भारत भूषण शर्मा ने कही ये बात
एसडीओपी भारत भूषण शर्मा ने बताया कि इस मामले में आठ आधा दर्जन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. दूसरी तरफ चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि सीबीएसई पेटेंर्न स्कूल में जब तोड़फोड़ हुई, उस समय विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही थी.
स्कूल प्रशासन ने आरोपों से किया इंकार
सेंट जोसेफ स्कूल प्रशासन ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया है. उनका कहना है कि धर्मांतरण जैसी कोई बातचीत नहीं हुई है. दूसरी तरफ हिंदूवादी संगठन के नेताओं ने विदिशा के पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भी लिखे हैं. इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें :-
Indo-Pak war: पाकिस्तान को धूल चटाने वाले कर्नल की कहानी, घायल होकर भी दुश्मनों से लेते रहे लोहा