Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है. पहले और दूसरे चरण में प्रदेश की 12 सीटों पर मतदान हो चुका है. हालांकि इन दोनों चरणों में हुए मतदान के दौरान आशानुरूप मतदान नहीं हो सके. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा किए गए तमाम प्रयास असफल साबित हुए हैं. 


घटते मतदान प्रतिशत में सुधार लाने के लिए अब ग्रामीण भी आगे आए हैं. विदिशा संसदीय सीट अंतर्गत आने वाली इछावर विधानसभा के ग्रामीणों ने सोमवार को गांव में बैलगाड़ी यात्रा निकाली. इस दौरान बैल व बैलगाड़ियों पर जागरुता संदेश के बैनर लगाए हुए थे. बैलगाड़ी यात्रा के दौरान किसानों ने ग्रामीणों ने ग्रामीण भाषा में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है. 






खेजड़ा के किसानों ने बैलगाड़ी यात्रा निकाली
लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को रिझाकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने और अंचल के मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आज सीहोर जिले की इछावर विधानसभा के ग्राम बावडिय़ा नौआबाद कालापीपल खेजड़ा के किसानों ने बैलगाड़ी यात्रा निकाली. इस दौरान बैलगाड़ी पर मतदान से प्रेरित नारे लिखे बैनर लगे हुए थे, जबकि बैलों के ऊपर भी लिखा था जागो मेरे किसान, सबसे पहले करो मतदान.

जबकि बैनर पर लिखा गया था सही चुने, सही चुने लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी वोट की आहुति देकर अच्छे राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें. आईये हम संकल्प ले, शत प्रतिशत मतदान करें.


ग्रामीण भाषा में की अपील
बैलगाड़ी यात्रा के दौरान किसान एवं समाजसेवी एमएस मेवाड़ा ने ग्रामीणों से ग्रामीण भाषा में बात करते हुए शत प्रतिशत मतदान की अपील की. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, निडर होकर तथा लालच या लोभ, प्रलोभन रहित होकर अपने मतदान का प्रयोग जरूर करें और इस लोकतंत्र के पर्व के भागीदार बने. 


2019 के मुकाबले 2024 में घटा मतदान
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2024 में हुए 12 सीटों पर मतदान प्रतिशत घटा है, जबकि अब 17 सीटों और शेष बची है. निर्वाचन आयोग का प्रयास है कि इन सीटों पर मतदान प्रतिशत बढ़े. पहले चरण में छह संसदीय सीटें जिसमें छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, जबलपुर, शहडोल और सीधी सीट मतदान हुए. 2019 के लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट पर 82.39 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. 


जबकि 2024 के चुनाव में 79.83 प्रतिशत, बालाघाट में 2019 में 77.61 प्रतिशत, 2024 में 73.45 प्रतिशत, मंडला में 2019 में 77.76 प्रतिशत, 2024 में 72.84 प्रतिशत, जबलपुर में 2019 में 61.43 प्रतिशत, 2024 में 61 प्रतिशत, शहडोल में 2019 में 74.73 प्रतिशत, 2024 में 64.68 प्रतिशत, सीधी संसदीय सीट पर 2019 के चुनाव में 69.50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 2024 में 56.50 प्रतिशत ही वोटिंग हो सकी. 


2019 के मुकाबले 2024 में कम हुई मतदान
इसी तरह दूसरे चरण की बात करें तो 2019 के चुनाव में खजुराहो संसदीय सीट पर 68.28 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 2024 के चुनाव में 56.96 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इसी तरह टीकमगढ़ सीट पर 2019 में 66.57 प्रतिशत, 2024 में 60 प्रतिशत, होशंगाबाद सीट पर 2019 में 74.19 प्रतिशत, 2024 में 67.21 प्रतिशत, रीवा में 2019 में 60.33 प्रतिशत, 2024 में 49.42 प्रतिशत, सतना में 70.71 प्रतिशत, 2024 में 61.93 प्रतिशत, दमोह संसदीय सीट पर 2019 में 56.82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जबकि 2024 में 56.48 फीसदी ही वोटिंग हो सकी है.


ये भी पढ़ें: सिंधिया समर्थक इमरती देवी कांग्रेस उम्मीदवार को जिताएंगी? वायरल ऑडियो पर कही ये बात