Vidisha Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुर्खियों से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं, आए दिन शिवराज सिंह चौहान द्वारा ऐसा संबोधन दे दिया जाता है या वीडियो जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होता है.

अब एक ऐसा ही वीडियो मंडला संसदीय क्षेत्र के ग्राम पलारी का सामना आया है, जिसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान बरसते पानी और गरजते बादलों के बीच अपनी लाडली बहनों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. लाड़ली बहनें भी शिवराज सिंह चौहान का भाषण अपने सिर पर कुर्सियां रखकर सुन रही है, जिससे वे बरसात के पानी से बच सकें.





शिवराज सिंह चौहान जमकर कर रहे हैं प्रचार प्रसार
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व विदिशा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान बीजेपी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं. पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान अपनी लोकसभा के साथ-साथ प्रदेश की अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी पहुंचकर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं व प्रचार प्रसार कर रहे हैं. रविवार (14 अप्रैल) को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मंडला लोकसभा क्षेत्र के ग्राम पलारी पहुंचे.

तेज बरसात में भी भाषण नहीं किया बंद
शिवराज सिंह चौहान यहां बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में जनसभा करने आए थे. जनसभा के दौरान हुई बरसात, बादल भी गड गड़ाए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जनसभा के लिए मंच पर पहुंचे और उनके सामने सैकड़ों की संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद थीं. शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के बीच तेज बरसात होने लगी व बादल गरजने लगे. तेज बरसात के बीच भी शिवराज सिंह चौहान ने अपना भाषण बंद नहीं किया.

लाड़ली बहनों ने सुना संबोधन
लाड़ली बहनें भी डटी रहीं रविवार को मंडला के पलारी में नजारा देखने लायक था, जहां पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान तेज बरसात और बादलों की गर्जना के बाद भी शांत नहीं हुए और अपना संबोधन देते रहे तो सामने बैठी लाड़ली बहनों ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का संबोधन सुना. बारिश से बचने के लिए लाड़ली बहनों ने अपने सिर पर कुर्सियां रख ली थी.


ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर वायरल हुई मंदिर में पूजा करते दिग्विजय सिंह की फोटो, CM मोहन यादव ने ली चुटकी