MP News: विदिशा पहुंचे मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मध्य प्रदेश के बजट और मोहन सरकार की उपलब्धियों पर प्रेसवार्ता में चर्चा की. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति से हिंदुओं का अपमानित करती है. उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव दुनिया के लिये सकारात्मक राजनीति का उदाहरण है. पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 वर्षों तक केंद्र सरकार सुशासन, कल्याण और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ी.
कैलाश सारंग ने कहा कि सभी 29 लोकसभा सीटें बीजेपी ने मध्य प्रदेश में जीतकर इतिहास रच दिया. पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार बीजेपी का वोट प्रतिशत करीब डेढ़ फीसद बढ़ा है. 58 से बढ़कर 2024 में 59.27 प्रतिशत पर वोट पहुंच गया.
कैलाश सारंग ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की जमकर तारीफ की. कैलाश सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश में सुशासन, आर्थिक अनुशासन के साथ विकास और कल्याण की अवधारणा स्थापित हुई. जनवरी-2024 की रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने दावा किया मध्य प्रदेश के 2 करोड़ 30 लाख लोग गरीबी से बाहर आये.
पीएम आवास योजना के बनेंगे 3 करोड़ नये मकान
उन्होंने कहा, "2003-04 में प्रति व्यक्ति आय मात्र 13 हजार 465 रुपये थी, अब बढ़कर लगभग 11 गुना हो गई है. पिछले 10 वर्षों में चार करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाए गए. पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में 3 करोड़ नये आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है."
मंत्री कैलाश सारंग ने कहा, "एक्सप्रेस-वे नेटवर्क का लगातार विस्तार हो रहा है. अटल प्रगति पथ, नर्मदा प्रगति पथ, विंध्य एक्सप्रेस-वे, मालवा-निमाड़ विकास पथ, बुंदेलखण्ड विकास पथ एवं मध्य भारत विकास पथ का कार्य गति में है. भोपाल, इन्दौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में सुगम यातायात के लिये एलीवेटेड कॉरीडोर का काम चल रहा है.
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने की बजट की तारीफ
सिंहस्थ-2028 को देखते हुए उज्जैन आने वाले सभी मार्गों को 4 लेन या 8 लेन किया जा रहा है. बीजेपी सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. जल जीवन मिशन के तहत 70 लाख 86 हजार 293 घरों तक नल से जल की सुविधा पहुंची चुकी है."
उन्होंने कहा कि 2 हजार की सम्मान निधि राशि लगभग 82 लाख किसानों को उपलब्ध कराई जा रही है. लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ 48 लाख 3 हजार बच्चियों को दिया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि संस्कृति और विरासत को आत्मसात करते हुए देश की आने वाली पीढ़ी के लिये समृद्ध भारत का निर्माण करना बीजेपी सरकार की रीति नीति है. उन्होंने कांग्रेस पर हिंदुओं को अपमानित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर का विरोध, राहुल गांधी का संसद में हिंदुओं को हिंसक बताना हिंदुओं का अपमान है.
कौन हैं गुरमीत सिंह संधावालिया, जिन्हें बनाया गया मध्य प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस?