Madhya Pradesh News: एक बेरोजगार युवक की शादी नहीं हो रही थी. परेशान कुंवारे युवक ने शादी के लिए पुलिस वर्दी का सहारा लिया. जब लडक़ी वाले उसे देखने आते वह पुलिस की वर्दी पहन लेता था. ऐसे ही फर्जी पुलिस वाला बन युवक ने भोपाल (Bhopal) निवासी एक युवती से शादी कर ली. हालांकि फर्जी पुलिस वाले युवक की दो दिन में ही पोल खुल गई. युवती की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार विदिशा (Vidisha) जिले के कोठा गांव निवासी युवक रूप सिंह अहिरवार बेरोजगार था.


बेरोजगारी के कारण युवक की शादी नहीं हो रही थी. कुंवारे रूप सिंह ने शादी करने के लिए साजिश रची और एक जोड़ी पुलिस की वर्दी, कैप, जूते और झूठे आदेश बनवाकर अपने पास रखे. जब युवक को कोई लडक़ी वाला देखने आता तो युवक पुलिस की वर्दी पहन लेता था. ऐसे ही झांसे भोपाल का एक परिवार फंस गया. भोपाल निवासी से बेरोजगार रूप सिंह अहिरवार ने शादी रचा ली. हालांकि रूप सिंह का यह झूठ दो दिन में पकड़ा गया. 


रिश्तेदारों से खुली पोल
रिश्तेदारों के माध्यम से युवती को पता चला कि रूप सिंह ने झूठ बोलकर शादी रचाई है, जिसके युवती जिले के कुरवाई थाने जा पहुंची और रूप सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस के अनुसार कोठा गांव निवासी रूप सिंह अहिरवार ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ भोपाल निवासी युवती से शादी रचाई है. युवती के परिजन जब रूप सिंह को देखने पहुंचे तो उसने उन्हें आरपीएफ में नौकरी करना बताया. युवती के परिजनों के सामने रूप सिंह पुलिस की वर्दी में नजर आया. 


अब रूप सिंह पहुंचा जेल
रूप सिंह ने युवती के परिजनों को पुलिस आईडी कार्ड, पे स्लिप की फोटो कॉपी भी बताई थी. युवती की शिकायत के बाद एसपी दीपक शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस टीम बनाकर युवक की गिरफ्तारी के निर्देश दिए. पुलिस ने आरोपी रूप सिंह को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक जोड़ी पुलिस वर्दी, कैप, जूते और झूठे आदेशों की फोटोकॉपी बरामद की गई. आरोपी रूप सिंह को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.


DAVV Indore: नॉन सीईटी काउंसलिंग का पहला चरण खत्म, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी यूजी कोर्सेस की 70 फीसदी से ज्यादा सीटें फुल