MP News: विजयपुर से उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस के विधायक मुकेश मल्होत्रा ने चुनाव के पहले पुलिस द्वारा धमकाए जाने और चुनाव से पीछे हटने के लिए प्रलोभन दिए जाने का खुलासा किया है. इस खुलासे पर भारतीय जनता पार्टी का कहना है कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के चक्कर में मुकेश मल्होत्रा पद की गरिमा का भी ध्यान नहीं रख रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि भोपाल में विजयपुर उपचुनाव जीतने वाले कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा का स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के पहले उन्हें धमकाया गया और कहा गया कि 5 करोड़ रुपये लेकर वे चुनाव का फॉर्म वापस खींच ले. उन्होंने कहा कि उन्हें धमकी देने के लिए टीआई और एसडीओपी पहुंचे थे. कांग्रेस नेताओं के बीच मुकेश मल्होत्रा के संबोधन से खलबली मच गई.
उन्होंने भाजपा नेताओं के इशारे पर उनके ऊपर हमले की साजिश रचने का भी आरोप लगाया. इन पूरे आरोपों को लेकर भाजपा ने भी जवाब दे दिया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा सस्ती लोकप्रिय हासिल करने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष हुआ है इसलिए वे मध्य प्रदेश की विधानसभा के सदस्य चुने गए हैं. उन्हें चुनाव जीतने के बाद इस प्रकार से झूठे आरोप लगाकर विधायक पद की गरिमा को धूमिल करने का काम नहीं करना चाहिए.
मुकेश मल्होत्रा ने पूर्व मंत्री को हराया
कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले मुकेश मल्होत्रा ने पूर्व मंत्री रामनिवास रावत को लगभग 8000 वोटों से हरा दिया है. उनकी जीत में कांग्रेस को मध्य प्रदेश की राजनीति में ऑक्सीजन दिया है जबकि भारतीय जनता पार्टी चुनाव के विपरीत परिणाम से अचंभित है. मुकेश मल्होत्रा के बयान से विजयपुर उपचुनाव परिणाम को लेकर राजनीति और भी गर्मा गई है.
इसे भी पढ़ें: एमपी में प्रत्येक व्यक्ति पर 50,000 का कर्ज? नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बोले- 'पूरा हिसाब देना चाहिए'