बुदनी-विजयपुर में नाम वापसी का आखिरी दिन, दोनों ही सीटों पर 40 दावेदारों ने जमा किए हैं नामांकन
MP News: मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुदनी विधानसभा सीटों पर 40 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. अब देखना होगा कि इसमें से कितने उम्मीदवार नामांकन वापस लेते हैं.
MP Assembly By Election 2024: मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुदनी विधानसभा सीट पर आज नाम वापसी का दिन है. इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि इन दोनों ही सीटों पर कितने उम्मीदवार मैदान में हैं. दोनों ही विधानसभा सीटों पर 40 दावेदारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जताते हुए नामांकन जमा किए हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह के अनुसार विजयपुर व बुदनी विधानसभा पर 18 अक्टूबर से नाम निर्देश पत्र जमा किए जा रहे थे, 25 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा करने का अंतिम दिन था. 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में 40 अभ्यर्थियों ने 50 नाम निर्देश पत्र जमा किए हैं.
बता दें अब 28 अक्टूबर को नाम निर्देश पत्रों की समीक्षा गई, इस दौरान कुछ नामांकन रिजेक्ट भी हुए, जबकि आज 30 अक्टूबर को नाम वापसी की आखिरी तारीख है. इसके बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी कि कौन-कौन उम्मीदवार मैदान में है.
दो दिन विजयपुर में जीतू पटवारी
प्रदेश की बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को कांग्रेस भी पूरी गंभीरता के साथ ले रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी स्वयं कमान संभाले हुए है. यही कारण है कि दीपावली पर्व के दौरान भी जीतू पटवारी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी आज विजयपुर में छोटी दिवाली मनाएंगे और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भोपाल से कार द्वारा विजयपुर के वीरपुर पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के समर्थन में प्रचार करेंगे, इसके बाद पटवारी रघुनाथपुर में जनसभा सहित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे, जबकि कराहल में रात्रि विश्राम करेंगे.
बीजेपी-कांग्रेस में बराबरी का मुकाबला
विजयपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी ने वन मंत्री रामनिवास रावत को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस की ओर से मुकेश मल्होत्रा मैदान में है. फिलहाल विजयपुर में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच बराबरी का मुकाबला नजर आ रहा है.
दरअसल, इस सीट पर अब तक 15 चुनाव हुए हैं, जिनमें से 9 बार कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव जीते, जबकि 6 बार बीजेपी को जीत मिली है. विजयपुर विधानसभा सीट पर 2 लाख 40 हजार मतदाता हैं. जबकि 323 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें: MP Diwali Puja 2024: मध्य प्रदेश में कब मनाई जाएगी दिवाली? यहां जानिए लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त