बुदनी-विजयपुर में साल भर में घटा वोटिंग प्रतिशत, किसके लिए है चिंता की बात?
MP Bypolls 2024: बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान हो चुके हैं, जिसमें विजयुर में 4 प्रतिशत और बुदनी में 7 प्रतिशत वोटिंग में गिरावट दर्ज की गई है.
MP Bypolls 2024: मध्य प्रदेश के बुदनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान हो चुका है, जिसमें अबकी बार वोटिंग का स्तर गिरा नजर आया. इस बार विजयपुर ज्यादा सुर्खियों में बना रहा तो वहीं बुदनी में भी छुटपुट नजर आई. बुदनी विधानसभा सीट पर इस बार 77.32 प्रतिशत मतदान हुआ तो वहीं विजयपुर में 77.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. बता दें, इस बार दोनों विधानसभा सीटों पर मतदान का स्तर घटा नजर आया.
साल भर पहले 2023 में नवंबर के महीने में प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे. उस समय बुदनी विधानसभा सीट पर 84.86 प्रतिशत मतदान हुआ था.
वहीं, नवंबर 2023 के महीने में प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए थे. उस समय बुदनी विधानसभा सीट पर 84.86 प्रतिशत मतदान हुआ था. खास बात यह थी कि बुदनी विधानसभा सीट से प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रत्याशी थे. शिवराज सिंह चौहान के सांसद बन जाने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी और अब इस पर मतदान हुआ है, लेकिन मतदान प्रतिशत में 7 प्रतिशत की कमी देखी गई.
इसी तरह विजयपुर सीट पर 2023 में कांग्रेस से रामनिवास रावत ने चुनाव जीता था. उस समय विजयपुर में 81.33 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि अब 77.85 प्रतिशत मतदान हुआ है. रामनिवास रावत ने अब बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा है.
सुर्खियों में रहा विजयपुर
प्रदेश की बुदनी और विजयपुर सीट पर मतदान हुआ. इसमें विजयपुर विधानसभा चुनाव कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में रहा. एहतियात के तौर पर विजयपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत एवं कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को पुलिस ने सुबह से नजरबंद किया जबकि मतदान के दौरान आदिवासी समाज से मारपीट के आरोप भी लगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को विजयपुर जाने से भी रोका गया. इसके बाद दोनों ही प्रदेश अध्यक्ष सड़कों पर ही धरने पर बैठ गए.
बुदनी में की गई गाड़ियों में तोडफ़ोड़
इधर प्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट बुदनी में भी 13 नवंबर को ही मतदान संपन्न हुए. बुदनी में भी छुटपुट घटनाएं सामने आई, जिसमें आरोप लगा कि शाहगंज में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों की गाड़ियों को फोड़ा गया. साथ ही मारपीट भी हुई. इतना ही नहीं, कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के छोटे भाई के साथ भी मारपीट की गई.
यह भी पढ़ें: शिवराज सिंह चौहान को बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में जीत का भरोसा, रमाकांत भार्गव के लिए क्या बोले?