MP By-Election 2024: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतदान से पहले विवाद हो गया है. चार बाइकों से आए 9 हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की. जिससे दो आदिवासी ग्रामीण घायल हो गए. घटना के सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला. घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आराजकता फैलाने का आरोप लगाया है.
बता दें मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव के लिए बीती सोमवार की शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार थम गया है. प्रचार थमने के बाद व मतदान से एक दिन पहले विजयपुर के ढोढर थाना क्षेत्र के ग्राम धनाचया में विवाद हो गया. चार बाइकों पर 9 बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और फायरिंग कर दी. इस घटना में दो आदिवासी ग्रामीण घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है. गांव वालों ने एक आरोपी को बंदूक के साथ पकड़ा लिया और उससे मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया.
हथियारों से लैस होकर आए थे आरोपी
हमले में घायल प्रकाश और हरविलास आदिवासी के अनुसार कुछ लोग रात में बाइक से आए थे. सभी के हाथों में बंदूक थी और उन्होंने आते ही गाली-गलौच शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपी फायरिंग करने लगे. घटना की सूचना पर एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
‘गुंडागर्दी की राजनीति करना चाहते हैं’
इस विवाद के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर आराजकता फैलाने के आरोप लगाए हैं. श्योपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अतुल सिंह चौहान का कहना है कि भाजपा के लोग अराजकता फैलाकर गुंडागर्दी की राजनीति करना चाहते हैं. गरीब आदिवासियों पर इस तरह फायरिंग ओछी मानसिकता को दर्शाती है. प्रशासन और पुलिस आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करें नहीं तो कांग्रेस आदिवासियों के साथ लड़ाई लड़ेगी.
यह भी पढ़ें: ‘बालासाहेब ठाकरे के विचारों को सत्ता के लिए गिरवी...’ BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का आदित्य ठाकरे पर निशाना