Madhya Pradesh Bye Election 2024: मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा की जीत हुई है. इस सीट पर बीजेपी के रामनिवास रावत को हार का सामना करना पड़ा है. रामनिवास रावत लोकसभा से पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे और बीजेपी ने उन्हें प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया था. इस बीच कांग्रेस की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, यह बीजेपी और मोहन यादव को एक सबक है.
जीतू पटवारी ने कहा, "विजयपुर में कार्यकर्ताओं ने जान लगा दी. साथ ही बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का जो अपमान किया गया उसका जनता ने बदला लिया. जिन डाकुओं का उपयोग करके आदिवासियों पर गोली चलवाई गई उसका प्रतिकार किया गया. जो हमारे दलित भाईयों को घेर-घेर कर मारा गया, उसका एक तरह से मैसेज है कि आतंक का अंत करेंगे."
महाराष्ट्र में 'लाड़ली बहन' योजना पर वोट मिले- जीतू पटवारी
उन्होंने कहा, "वहीं बुधनी की जनता ने एक लाख तीस हजार के हार को पांच हजार के आसपास ला दिया, इसका मतलब बीजेपी को समझना चाहिए और जो पांच गारंटी दी है उसे पूरा करना चाहिए." महाराष्ट्र में जो चुनाव नतीजे आए उसको लेकर जीतू पटवारी ने कहा, "महाराष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी के नए मॉडल और लाड़ली बहन योजना के नाम पर वोट मिल गए."
बीजेपी द्वारा विजयपुर सीट पर रिकाउंटिंग की बात पर उन्होंने कहा, मैं चुनौती देता हुं विजयपुर में बीजेपी एक वोट कम करके बताएं. विजयपुर के कार्यकर्ता जाग गए हैं, बुधनी के कार्यकर्ता जाग गए, अब पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता जागेंगे. विजयपुर की जनता ने तमाचा मारा है, इससे बड़ा तमाचा प्रदेश की जनता मारेगी."
प्रियंका गांधी की जीत पर उन्होंने कहा, "प्रियंका गांधी इस देश की नई आशाओं का केंद्र हैं. प्रियंका गांधी राजनीतिक क्षेत्र में सेवा का एक नया नाम है. मैं समझता हूं कि नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी के साथ एक और एक ग्यारह मिलेंगे. जो बाबा साहब अंबेडकर के संविधान का अपमान हो रहा है, उसकी लड़ाई लड़ने के लिए प्रियंका गांधी को एक स्तंभ बनाकर भेजा है."