(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Civic Polls 2022: विक्रम भालेश्वर को पंचायत चुनाव में मिली जीत, लेकिन जूते-चप्पल पहनने से किया इनकार, जानें वजह
MP News: भोपाल के वार्ड नंबर 8 से जिला पंचायत का चुनाव जीते विक्रम भालेश्वर इससे पहले एक के बाद एक कई चुनाव हारे, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और इन चुनावों में उन्हें 3 हजार वोटों से जीत मिली है.
Bhopal News: मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद जीते हुए उम्मीदवारों के चेहरे खिल उठे हैं. बता दें कि इनमें से कई प्रत्याशी ऐसे थे जिन्होंने जीत के लिए कई तरह का संकल्प लिए थे. 8 साल बाद हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जीत के बाद अब प्रत्याशी जमकर जश्न मना रहे हैं. बात दें कि 15 जुलाई को मध्य प्रदेश में जिला पंचायत सदस्यों के रिजल्ट की घोषणा हुई थी और उन्हें प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए थे. भोपाल जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत चुके वार्ड नंबर 8 के विक्रम भालेश्वर ने चुनाव प्रचार के दौरान संकल्प लिया था कि वह चुनाव जीतने के बाद ही अपने पैर में जूते या चप्पल पहनेंगे और अब उनका सपना पूरा हो गया है.
विक्रम भालेश्वर ने लिया था जीतने तक नंगे पैर रहने का संकल्प
दरअसल विक्रम भालेश्वर ग्राम भमोरा के रहने वाले हैं और एक छोटे से किसान हैं. उन्होंने एमए तक पढ़ाई की है. विक्रम का शुरू से राजनीति में शौक रहा है. उन्होंने 2010 के पंचायत चुनावों में भी अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन वे चुनाव हार गए थे. इसके बाद वे मंडी समिति के चुनाव में फिर से मैदान में उतरे, लेकिन वहां भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा. लगातार हार के बाद भी उन्होंने हार नही मानी. इसके बाद विक्रम फिर से 2015 में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े, लेकिन वहां 62 वोट से चुनाव हार गए.
130 गांवों में नंगे पैर घूमकर मांगे वोट
इसके बाद विक्रम ने एक संकल्प लिया. विक्रम ने कहा कि जब तक वे चुनाव नहीं जीत लेते तब तक अपने पैरों में चप्पल या जूते नहीं पहनेंगे. विक्रम आठ साल तक नंगे पैर मतदाताओं के बीच में रहे. यही नहीं शादी समारोह, राजनीतिक कार्यक्रम या धार्मिक आयोजन में भी वह नंगे पैर ही जाते थे. इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान विक्रम नंगे पैर 130 गांव में घूमे और लोगों से अपने लिए वोट मांगे. इस बार उनकी किस्मत ऐसी चमकी कि उन्हें रिकॉर्ड 3000 से अधिक वोटों से जीत नसीब हुई. विक्रम के चुनाव जीतने से उनके परिवार और मतदाताओं में बेहद खुशी है.
नंगे पैर व्यक्त करने जाऊंगा मतदाताओं का आभार
जीत के बाद जब विक्रम भालेश्वर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया मतदाता मेरे भगवान थे और मुझे विश्वास था कि मतदाता मुझ पर एक बार जरूर भरोसा करेंगे. मैंने संकल्प लिया था कि मैं जब चुनाव जीत लूंगा तभी पैर में चप्पल पहनूंगा. मतदाताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताया और मुझे जिताया. मैं इनके विश्वास पर हमेशा खरा उतरूंगा. उन्होंने कहा कि अभी में नंगे पैर ही 130 गांवों में अपने मतदाताओं का आभार व्यक्त करने जाऊंगा. इसके बाद ही मैं पैरों में चप्पल पहनूंगा.
यह भी पढ़ें: