(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'द साबरमती रिपोर्ट अतीत का काला सच दिखाती है', कैबिनेट के साथ सीएम यादव ने देखी फिल्म
The Sabarmati Report: एमपी में विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को टैक्स फ्री करने के बाद एक्टर ने मुख्यमंत्री से वीडियो कॉल के जरिए आभार जताया. सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट समेत फिल्म देखी.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज पूरी कैबिनेट और भाजपा विधायकों के साथ द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखी, इस मौके पर होटल के ओपन थिएटर में इस फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी और राशि खन्ना भी मौजूद रहे. फिल्म से पहले प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ये फिल्म सभी को देखनी चाहिए. इस फिल्म के माध्यम से गोधरा कांड में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी गई है. उन्होंने कहा कि अतीत का एक ऐसा काला सच दबाया गया था जो इस फिल्म ने उजागर किया है. जनता के सामने अतीत की सारी सच्चाई सामने लेकर आती है ये फिल्म.
फिल्म को लेकर गरमाई सियासत
द साबरमती रिपोर्ट को लेकर अब राजनीति भी गरमा गई है. बीजेपी इस फिल्म को सच्चाई को सामने लाने वाली फिल्म कह रही है तो वही कांग्रेस प्रदेश जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम मोहन यादव फिल्म देखने जा रहे हैं, उन्हें किसानों के घर जाना चाहिए. किसानों को खाद नहीं मिल रहा है. किसान परेशान है, आत्महत्या कर रहे हैं. शर्म आनी चाहिए किसानों के साथ ये दोगलापन नहीं चलेगा.
एमपी में द साबरमती रिपोर्ट हुई टैक्स फ्री
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कल ही विक्रांत मैसी की फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. सीएम ने कहा एमपी में फिल्म को टैक्स फ्री कर रहे हैं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखने पहुंचे. सीएम ने कहा, अतीत का एक ऐसा काला सच जो इस फिल्म के माध्यम से दिखाया गया है. इस फिल्म को देखने से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है. राजनीति अपनी जगह है लेकिन वोटों की राजनीति के लिए इतना गंदा खेल खेलना खराब बात थी.
सीएम ने विक्रांत से की बात
सीएम डॉ. मोहन यादव ने फिल्म के मुख्य कलाकार विक्रांत मैसी से वीडियो कॉल पर बात की. फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने से विक्रांत मैसी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. सीएम ने विक्रांत मैसी से कहा कि आप एमपी में आइए. फिल्म की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए हम कई तरह की छूट दे रहे हैं. विक्रांत ने कहा मैं एमपी में 4 फिल्में शूट कर चुका हूं. पिछले ही महीने सीहोर में शूटिंग के लिए आया था, लेकिन आपसे मुलाकात नहीं हो पाई थी. अगले साल कुछ फिल्मों की शूटिंग के लिए फिर से एमपी आउंगा.
यह भी पढ़ें- जीजा-साले को 'शादी में खाना कम पड़ने' का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, गुस्साए दूल्हे ने चलाई गोली