(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sehore: रोड नहीं तो वोट नहीं, सीहोर जिले के इस गांव के लोगों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर सभी को चौंकाया
सीहोर की ग्राम पंचायत नरसिंहखेड़ के तहत आने वाले सुकलिया हंसराज के ग्रामीणों ने इस बार पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है. ग्रामीणाें का कहना है कि उनकी मांगों पर काेई ध्यान नहीं देता.
Panchayat Election : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आते ही ग्रामीण क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में गांव में इस सर्दी के माैसम में भी पारा चढ़ा है. कई राजनीतिक दल गुपचुप तरीके से अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने में लगे हुए हैं. सीहोर जिले की ग्राम पंचायत नरसिंहखेड़ा के अंतर्गत आने वाला सुकलिया हंसराज के ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर सभी को चौंका दिया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में विकास नहीं होते और सड़क तक नहीं बन पा रही है. तो वह अपने मताधिकार का उपयोग क्यों करें.
गौरतलब है कि नरसिंह खेड़ा ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सुकलिया हंसराज गांव के लोग कई सालों से सुकलिया हंसराज से जताखेड़ा तक रोड की मांग कर रहे हैं, जहां के ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे के साथ मतदान करने से इनकार किया है. ग्रामीणों की मांग है कि जताखेड़ा तक तीन किलोमीटर की सड़क न बनने से वे परेशान हैं. इस रोड की हालत बेहद जर्जर है, जो राहगीरों की परेशानी का कारण है.
हर गांव में पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान ठंड के मौसम में भी गर्म है. ऐसे में इस गांव में चुनाव का बहिष्कार होने से चुनाव को लेकर कोई सरगर्मी नहीं रहेगी. सुकलिया हंसराज के ग्रामीण गब्बर पटेल ने कहा कि गांव में सड़क की दुर्दशा को लेकर सभी ग्रामीण दुखी हैं. सभी ने रात में बैठक कर सर्वसम्मति से चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया है. गांव में बैनर पोस्टर लगा दिए गए हैं कोई भी सरपंच गांव के अंदर प्रवेश नहीं करेगा, जब तक वे हमारा रोड नहीं बनवा देते.
इसे भी पढ़ें