(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP Election: मध्य प्रदेश में कौन होगा BJP का सीएम फेस? सीनियर नेता विनय सहस्रबुद्धे ने लिया ये नाम
MP Assembly Elections: मध्य प्रदेश में इस साल चुनाव होने हैं. विनय सहस्रबुद्धे ने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हम अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव में आगे बढ़ेंगे.
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ेगी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राज्य में साल के अंत तक चुनाव होने हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हम अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव में आगे बढ़ेंगे.'
चार बार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं शिवराज सिंह चौहान
यहां बीजेपी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए, वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि मध्य प्रदेश में आने वाले चुनावों में पार्टी का चेहरा कौन होगा. अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के नेता चौहान चार बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. राज्य की लगभग आधी आबादी ओबीसी है.
कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में वरिष्ठ नेता कमलनाथ को पेश कर चुनाव लड़ सकती है. कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने हाल ही में कहा था कि पार्टी मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में कमलनाथ के साथ सरकार बनाएगी.
राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी. पार्टी के पास चुनौती है कि वो राज्य में अपनी सरकार को बरकरार रख पाए. विपक्ष के हमलों से बचते हुए पार्टी किस रणनीति के तहत आगे बढ़ती है ये आने वाले समय में देखना होगा. फिलहाल शिवराज सिंह चौहान की कोशिश होगी कि ज्यादा से ज्यादा जनसंपर्क हो ताकि लोगों तक अपनी बात को पहुंचाया जा सके. बीजेपी सरकार ने कई ऐसे एलान किए हैं जिसके दम पर वो जनता का भरोसा जीतने का दावा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: दमोह स्कूल हिजाब विवाद पर CM शिवराज के तेवर सख्त, कहा - 'ये मध्य प्रदेश में नहीं चलने देंगे'