(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MP News: मुस्लिम के मकान में घुसकर हनुमानजी की मूर्ति रखने से विवाद, पथराव में पुलिस अधिकारी घायल
Khandwa News: एसपी विवेक सिंह ने कहा कि पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. इस पूरे घटनाक्रम में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.फिलहाल मौके पर शांति है और सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात है.
Hindu Muslim Dispute in Khandwa: मध्य प्रदेश के खंडवा में रविवार को एक मुस्लिम के घर जबरन हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर वहां पूजा करने पर विवाद गहरा गया है.दोनों ही पक्ष के लोग आमने-सामने हो गए. इस बीच पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश की तो मौके पर मौजूद दोनों पक्ष के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव का शिकार पुलिस भी हो गई. पत्थर लगने से सीएसपी और टीआई सहित कुछ पुलिस जवान घायल हो गए. पुलिस अधीक्षक (Police Superintendent) और जिला कलेक्टर (District Collector) को मोर्चा संभालना पड़ा. पुलिस ने सभी मामलों पर एफआईआर दर्ज करने की बात कही है. फिलहाल माहौल शांत हो गया है.लेकिन पुलिस ने एहतियात के तौर पर क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी है.
कहां और कब का है मामला
खंडवा के दुबे कॉलोनी क्षेत्र के मुंशी चौक पर एक मुस्लिम के मकान में हनुमान जी की स्थापना और पूजन करने को लेकर विवाद हो गया. दोनों पक्षों के युवक आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. घटना की जानकारी लगते ही शहर के तीन थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.नगर पुलिस अधीक्षक को एक पत्थर लगा है.भारी पुलिस बल के साथ कलेक्टर और एसपी ने मोर्चा संभाला.
#खंडवा सुने मकान मे हनुमानजी की मूर्ति स्थापित कर की आरती, असगर का दावा है कि उसने यह मकान तीन महीने पहले खरीदा, मकान के सभी दस्तावेज हैं। रवि आह्वाड़ ने कहा कि मकान में डेढ़ सौ साल पुराना मंदिर है। दोंनो ही पक्षो में जमकर चले पत्थर, CSP सहित पुलिसकर्मी घायल @ABPNews pic.twitter.com/HCBwbMd3Im
— Shaikh Shakeel (@ShakeelABP) February 13, 2023
दरअसल दुबे कॉलोनी के मुंशी चौक के पास रहने वाले गणेश जाधव का मकान था. बताया जाता है कि गणेश की बहू ने अपना मकान शेख असगर को बेचा था.इस मकान की कुछ ही दिन पहले असगर ने रजिस्ट्री भी कराई है.लेकिन रविवार रात इस मकान में पीछे के रास्ते से हिंदू नेता रवि आव्हाड कुछ युवकों के साथ अंदर आ गए. उन्होंने यहां हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना करते हुए आरती की.इस दौरान मकान मालिक असगर और मुस्लिम समाज के लोगों ने वहां विरोध किया.देखते देखते दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों तरफ से पथराव हो गया.
तीन थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा
इस घटना की जानकारी मिलने पर शहर के तीनों थानों की पुलिस बड़ी संख्या में मौके पर पहुंची.नगर पुलिस अधीक्षक पूनम चंद यादव और एसडीएम अरविंद चौहान ने पुलिस बल के साथ दोनों ही पक्ष के लोगों को खदेड़ा. इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया.इसमें पूनम चंद यादव घायल हो गईं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक अधीक्षक विवेक सिंह और कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला.
असगर ने बताया कि रवि अव्हाड नाम के युवक ने कुछ युवकों को साथ में उनके घर में जबरन एक मूर्ति रख दी.हम लोग मकान में मौजूद नहीं थे. वह पीछे के दरवाजे से अंदर घुसे और मूर्ति अंदर रखकर पूजा-पाठ करने लगे.हमने जब उन्हें समझाया तो दोनों ने नारेबाजी कर मोहल्ले को इकट्ठा कर लिया.असगर ने बताया कि मैंने चार महीने पहले ही मकान खरीदा और 18 जनवरी को रजिस्ट्री कराई है. लेकिन इन लोगों ने जबरन मेरे मकान में घुसकर इस तरह की हरकत की है. इससे क्षेत्र की शांति बिगड़ी है.
हिंदू पक्ष का क्या है दावा
वहीं,रवि आह्वाड़ ने कहा कि मकान में डेढ़ सौ साल पुराना मंदिर है.वहां हनुमानजी की मूर्ति पहले से थी.यह मकान हमने शंकर जाधव को सस्ते दामों पर इसीलिए बेचा था कि वहां हनुमानजी प्रतिमा की पूजा-पाठ होती रहे.लेकिन,उसने मकान असगर खान को बेच दिया.
पुलिस का क्या कहना है
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा कि पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को चोट लगी है. इस पूरे घटनाक्रम में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.फिलहाल मौके पर शांति है और सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल तैनात है.इस क्षेत्र में बार-बार इस तरह की वारदात के सवाल पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हो सकता है कि यहां जानबूझकर इस तरह से किया जा रहा हो,इसकी जड़ में जो भी होगा उसके खिलाफ हम एक्शन लेंगे.
ये भी पढ़ें
MP News: रेलवे ने बजरंग बली को भेजा नोटिस, अतिक्रमण हटाने का खर्चा वसूली की चेतावनी भी दी