Shivraj Singh Chouhan Viral Video: शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का बीजेपी में भविष्य क्या होगा, ये आना वाला समय ही बताएगा. इस बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ट्रैक्टर चलाते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में पूर्व सीएम ने जानकारी दी कि उन्होंने चने की बुआई की.


यह वीडियो शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, ''अपने मध्यप्रदेश की माटी सोना उगलती है...धरती मां धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है. पसीने की कुछ बूंदों से माटी को नमन किया. आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की.''  शिवराज सिंह चौहान ने 28 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. शिवराज के साथ ट्रैक्टर पर दो और लोग हैं जो उन्हें गाइड कर रहे हैं



सोशल मीडिया पर लिखा यह बायो
शिवराज सिंह चौहान की पहचान है कि वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. सीएम की कुर्सी जाने के बाद उनका 'एक्स' पर लिखा हुआ बायो भी चर्चा में है. शिवराज सिंह चौहान ने 'इमोशनल कार्ड' खेलते हुए खुद को 'भाई और मामा' बताया है. खुद से लिए शिवराज ने इस संबोधन का इस्तेमाल पहली बार नहीं किया है. उन्होंने रैलियों और सभाओं में अक्सर 'मामा' और 'भाई' कहते सुना गया है. एक्स पर शिवराज के 9.2 मिलिनय फॉलोअर्स हैं.


13 दिसंबर को शपथ ग्रहण से पहले पूर्व सिंह शिवराज ने प्रेस को संबोधित किया था जिसमें उन्होंने यह कहा था कि एक पार्टी ने साधारण से कार्यकर्ता को 18 साल तक सीएम बनने का अवसर दिया है. यह पहलू लोगों को देखना चाहिए. बीजेपी द्वारा सीएम के नाम की घोषणा के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद 'लाडली बहनें' उनसे मिलने उनके आवास पहुंची और उनसे गले लगकर रोती हुई नजर आईं.  बता दें कि सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए 'लाडली बहना योजना' की शुरुआत की थी जिसमें महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती है. 


ये भी पढ़ें: MP: सीएम मोहन यादव के राज में बड़ी कार्रवाई, बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने के आरोपी फारुख राइन के घर चला बुलडोजर