Jabalpur News: जबलपुर का रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (Rani Durgavati University) आए दिन किसी न किसी विवाद के कारण सुर्खियों में बना रहता है. इस बार गेस्ट स्कॉलर और छात्र के बीच हुए थप्पड़ कांड को लेकर यह यूनिवर्सिटी चर्चा में है. गेस्ट स्कॉलर (Guest Scholar Slapped Student) ने छात्र को तमाचा जड़ दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन से जुड़ा है.
यूनिवर्सिटी में बुधवार को कई छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान गेस्ट स्कॉलर दीपेश मिश्रा छात्रों को समझाने के लिए उनके पास पहुंचे. बताया जाता है कि बातचीत के दौरान छात्र संगठन के एक कार्यकर्ता ने अतिथि विद्वान दीपेश मिश्रा के साथ बदसलूकी कर दी जिसके बाद अतिथि विद्वान दीपेश मिश्रा ने छात्र रितिक तिवारी को थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद अतिथि विद्वान द्वारा थप्पड़ मारने से आक्रोशित छात्र ने उनकी कॉलर पकड़ ली. हालांकि,अन्य शिक्षकों एवं छात्रों ने बीच बचाव करते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और मामले को शांत कराया.
व्यक्तिगत आरोप पर भड़के गेस्ट स्कॉलर
परीक्षा परिणाम जारी करने में हो रही देरी के कारण छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान वे वहां के शिक्षकों और स्टाफ पर व्यक्तिगत आरोप लगाने लगे जिसका दीपेश मिश्रा द्वारा विरोध किया गया. उन्होंने छात्रों को समझाइश भी दी गई लेकिन राजनीतिक संरक्षण प्राप्त छात्र रितिक तिवारी अपनी बात रखने की बजाय बदतमीजी करने लगा. इसके बाद गुस्सा होकर अतिथि विद्वान ने उसे थप्पड़ मार दिया.
दोनों पक्षों ने पुलिस में दी शिकायत
बहरहाल,दोनों पक्षों ने यूनिवर्सिटी प्रबंधन के साथ ही पुलिस थाने में भी अपनी-अपनी शिकायत दी है.अब पुलिस द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.ऋतिक तिवारी ने आरोप लगाया है अतिथि विद्वान द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई है. वहीं,अतिथि विद्वान दीपेश मिश्रा ने कहा कि इस मामले में वे प्रबंधन और पुलिस के सामने अपना स्पष्टीकरण देंगे.
ये भी पढ़ें-