Viral Video: खरगोन में फसल चोरी की शंका में युवक को खंभे से बांध कर पीटा, वीडियो वायरल
ग्रामीणों की शिकायत पर फसल चोरी की आशंका के चलते युवक पर केस दर्ज किया गया है. वहीं वीडियो में मार खा रहे युवक की पत्नी की शिकायत पर पांच ग्रामीणों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
MP News: मध्य प्रदेश के खरगोन में एक व्यक्ति को खंभे से बांध कर पिटाई करते वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवक को फसल चोरी की शंका में बांध कर पीटा जा रहा है. यह घटना खरगोन जिले के ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम जामन्या की बताई जा रही है. युवक को पीटने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया. युवक की पत्नी की शिकायत पर मारपीट करने वाले 5 लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. वायरल वीडियो सोमवार रात का बताया जा रहा है.
खरगोन से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक व्यक्ति को खंभे से बांध कर पीटते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि युवक को फसल चोरी की शंका के चलते बांध कर पीटा जा रहा था. दरअसल इन दिनों चोरी की घटनाओं को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं. ग्रामीणों के मुताबिक उन्होंने चोरी की शिकायत पुलिस से भी की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
ऐसे में वे खुद ही चोरी रोकने के प्रयास करने लगे. ऐसे में ऊन थाना क्षेत्र के ग्राम जामन्या में एक युवक को देर रात चोरी की आशंका के चलते ग्रमीणों ने पकड़ लिया. युवक पर आरोप है कि वह कपास की फसल चुरा रहा था. इसलिए ग्रामीणों ने उसे खंभे से बांध कर उसकी पिटाई कर दी. घटना के बाद चोरी की शंका में पकड़े गए युवक की ग्रमीणों ने पुलिस के हवाले भी कर दिया.
लेकिन इस मामले ने तब नया मोड़ ले लिया जब चोरी की शंका में पकड़े गए युवक की शिकायत पर 5 ग्रमीणों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. ऊन थाना प्रभारी गीता सोलंकी ने बताया कि सोमवार रात को जामन्या में कुछ लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में हमने ग्रामीणों की शिकायत पर फसल चोरी की आशंका के चलते एक युवक पर केस दर्ज किया है. वहीं वीडियो में मार खा रहे युवक की पत्नी की शिकायत पर पांच ग्रमीणों के खिलाफ बल्वा एक्ट के तहत कार्यवाही की है.
इसे भी पढ़ें:
MP: BJP जिलाध्यक्षों के FB पर एक लाख और ट्विटर पर 10 हजार फॉलोअर्स जरूरी, नहीं तो होगी पद से छुट्टी