CM Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश की सियासत में एक वीडियो की काफी चर्चा है. यह वीडियो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता कमलनाथ का है. दोनों स्टेट हेंगर पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सीएम ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे और मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए समय मांग रहे थे. दिग्विजय लगातार समय ना दिए जाने का आरोप लगा रहे थे. बाद में कमलनाथ भी प्रदर्शन में शामिल हुए और बताया कि स्टेट हेंगर पर मुख्यमंत्री से क्या बात हुई.
कमलनाथ ने क्या कहा
कमलनाथ ने कहा, ''मेरा हेलीकाप्टर छिंदवाड़ा से लैंड हुआ था और सीएम कहीं जा रहे थे. तभी उनसे मुलाकात हुई. उन्होंने पूछा कि कहां से आ रहे हैं तो मैंने कहा कि छिंदवाड़ा से आ रहा हूं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह जी धरना कर रहे हैं टाइम मांगने के लिए, मुझे क्या तकलीफ है टाइम देने में. मैं तो कभी भी टाइम दे दूं. तो मैंने कहा कि दे दीजिए.''
दिग्विजय सिंह का आरोप
दरअसल भोपाल में कांग्रेस सीएम शिवराज के खिलाफ धरना दे रही थी. धरना किसानों की समस्याओं को लेकर था. धरने की अगुवाई कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कर रहे थे. दिग्विजय सिंह का आरोप था कि वो किसानों की समस्या को लेकर सीएम शिवराज चौहान से मुलाकात करना चाहते थे. लेकिन उन्हें मिलने का वक्त नहीं दिया जा रहा है. मुलाकात का समय देकर कैंसिल कर दिया गया. लिहाजा उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा.
क्या कर रहे थे शिवराज
हालांकि कमलनाथ के भोपाल पहुंचने के बाद थोड़ी देर तक प्रदर्शन का दौर चला. जैसा कि कमलनाथ ने अपने बयान में कहा था सीएम ऑफिस से मुलाकात के लिए दिग्विजय सिंह को 23 जनवरी का समय मिल गया. जिसके बाद धरना खत्म हो गया. बता दें कि जब भोपाल में कांग्रेस सड़क पर मोर्चा खोले हुए थी. शिवराज देवास में किसानों के बीच अपनी सभा कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-