MP Crime News: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने जबलपुर (Jabalpur) में एक सिख नेता की पिटाई को गंभीरता से लिया है. कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह पांधे की शुक्रवार (17 नवम्बर) को मतदान के दौरान बेरहमी से पिटाई हुई थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब मामले ने तूल पकड़ लिया है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पुलिस से आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि प्रेमनगर गुरुद्वारा स्थित स्कूल में मतदान केंद्र बनाया गया था.


वोटिंग के दौरान सिख नेता की पिटाई मामला


शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरेंद्र सिंह पांधे वोटिंग करवा रहे थे. इस दौरान पड़ोसी जिम संचालक ने साथियों के साथ सिख नेता की पिटाई कर दी. बताया जाता है कि बेटे को बचाने के प्रयास में नरेंद्र सिंह पांधे के पिता भी घायल हो गए. पूर्व पार्षद नरेंद्र पांधे गंभीर के सिर और पेट में चोट आई है. गंभीर रूप से घायल पांधे को जबलपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची गोरखपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


एक्शन में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी


पीड़ित पूर्व पार्षद पांधे ने बताया कि घर के पास जिम में असामाजिक गतिविधियों की शिकायत करने पर हमला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीते पांच वर्षों से जिम में शाम ढलने के बाद जमकर शराबखोरी होती है. जिम में लोगों की भीड़ होने की वजह से आसपास का माहौल खराब हो रहा है. लोगों को रास्ते से गुजरने में डर लगता है. जिम का मालिक हेली नामक व्यक्ति है. पूर्व पार्षद नरेंद्र पांधे ने जिम मालिक के खिलाफ करीब 15 दिन पहले सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की थी.


CM शिवराज और पुलिस से इंसाफ की मांग


एडिशनल एसपी कमल मौर्य का कहना है कि पार्टी का झंडा लहराने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों के बीच हाथापाई हुई है. पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है. 





उन्होंने एक्स पर लिखा, "एक सिख के साथ कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं. मारपीट की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय है." उन्होंने मध्य प्रदेश की पुलिस और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.


MP Election 2023: ऑडियो वायरल होने के बाद बुरे फंसे बीजेपी प्रत्याशी, पुलिस ने दर्ज किया मामला