MP Viral Video: मध्य प्रदेश के रीवा का एक वीडियो सामने आया है जहां गंगेव विकासखंड की प्राथमिक पाठशाला मढ़ी में शिक्षकों द्वारा बच्चों से मजूदरी कराई जा रही है. वायरल वीडियो में बच्चे पानी का भारी कंटेनर बांस के डंडे के सहारे स्कूल तक ले जाते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की बात कही है. वहीं कुछ मीडिया कर्मी जब स्कूल के भीतर दाखिल हुए तो प्राचार्य ने उन्हें धमकाते हुए कैमरा बंद करने को कहा. अब देखना है कि जिला शिक्षा अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं.
मध्य प्रदेश में आज भी कई ऐसे गांव है जहां स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं नदारद हैं ऐसी ही एक तस्वीर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से आई है. जिले के गंगेव विकासखंड में स्थित प्राथमिक पाठ्शाला मढ़ी में प्राइमरी स्कूल के बच्चे पानी का वजनी कंटेनर ढोते देखे गए. वहां मौजूद किसी ग्रामीण ने घटना का वीडियो मोबाइल में शूट किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मौके पर कुछ पत्रकार भी पहुंचे लेकिन उन्हें स्कूल में मौजूद शिक्षक द्वारा कैमरा बंद करने की धमकी दी गयी.
वीडियो में स्कूल के बच्चे बांस के डंडे के सहारे पानी के कंटेनर को कंधे पर रखकर ढोते नजर आ रहे हैं. तो कुल मिलाकर यही है प्रदेश सरकार के प्राथमिक स्कूल और वहां की शिक्षा व्यवस्था जहां छात्रों को अपने वजन से ज्यादा भारी पानी का कंटेनर लेकर खुद ही स्कूल जाना पड़ता है. वीडियो बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और मामले के जांच के आदेश दिए हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने बताया - वीडियो मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है और यह गंगेव विकासखंड के मढ़ी प्राइमरी स्कूल का है जिसमें बच्चे पानी ढोते हुए दिखाई दे रहे हैं. मैंने स्कूल के प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है और वीडियो की जांच कराई जायेगी. जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
इसे भी पढ़ें:
MP News: विमान की सीटें निकाल कर चीतों के लिए तैयार किया गया स्पेशल प्लेन, सामने आया ये वीडियो
Singrauli News: एनसीएल कर्मचारी ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर दी जान, मां का था इकलौता सहारा