MP Politics: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- दंगा-फसाद प्रकोष्ठ के संयोजक हैं दिग्विजय सिंह
MP News: विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि डर्टी ट्रिक्स पॉलिटिक्स अपनाना और डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को डवेलप करना, चुनाव के समय अफवाहें फैलाना ही दिग्विजय सिंह के आदर्श हैं.
![MP Politics: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- दंगा-फसाद प्रकोष्ठ के संयोजक हैं दिग्विजय सिंह Vishwas Kailash Sarang attacked Congress, said Digvijay Singh is convenor of Riot Cell ANN MP Politics: मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का कांग्रेस पर हमला, कहा- दंगा-फसाद प्रकोष्ठ के संयोजक हैं दिग्विजय सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/19/bac6fe7fc5d9db5999031f2d21f44f0a1692450912508584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News in Hindi: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर मध्य प्रदेश में हरियाणा के नूंह जैसा सांप्रदायिक दंगा कराने की योजना बनाने का आरोप लगाया है.उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने पटलवार किया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान देना दिग्विजय सिंह का इतिहास है. उन्होंने कहा कि दंगे करवाना धर्म को धर्म से लड़ाना, जाति को जाति से लड़ाना यह कांग्रेस की रीतियों और नीति का हिस्सा है.
विश्वास कैलाश सारंग के दिग्विजय सिंह पर आरोप
भोपाल के नरेला सीट से विधायक सारंग ने कहा कि ऐसी बातों को पैदा करना दिग्विजय सिंह के इतिहास में रहा है. उन्होंने कहा कि खुद वो षड्यंत्र करना और उसके पहले माहौल बनाना शुरू से यही करते हैं. बीजेपी के इस नेता ने कहा कि दंगे करवाना और धर्म को धर्म से लड़ाना और जाति को जाति से लड़ाना कांग्रेस की रीति और नीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि दंगा फसाद करवाने वाले प्रकोष्ठ के संयोजक दिग्विजय सिंह ही हैं.
सारंग ने कहा कि डर्टी ट्रिक्स पॉलिटिक्स अपनाना और डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट को डवेलप करना, चुनाव के समय अफवाहें फैलाना ही दिग्विजय सिंह के आदर्श हैं.उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि दिग्विजय सिंह याद रखें कि मध्य प्रदेश शांति का टापू है और किसी को भी को भी शांति भंग करने की अनुमति हमारी सरकार में नहीं मिलेगी. यह बात दिग्विजय सिंह अच्छे तरीके से समझ लेनी चाहिए.
दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए थे
दिग्विजय सिंह ने भोपाल के बीएसएस कॉलेज में कांग्रेस की ओर से आयोजित 'विधिक विमर्श' में दंगे की साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिल रही है मध्य प्रदेश में दंगा कराने की योजना बन रही है.उनका कहना था कि प्रदेश में ठीक उसी तरह से दंगा कराया जा सकता है, जैसा कि हरियाणा के नूंह में इन लोगों ने करवाया था. उनका कहना था कि बीजेपी समझती है कि आज हमारे खिलाफ बहुत ज्यादा नाराजगी है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)