Vishwas Sarang on Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने सोमवार (6 जनवरी) को भोपाल में आयोजित एक बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को ही खरी-खोटी सुनाई थी. उन्होंने इस मीटिंग में यहां तक कह दिया था कि प्रदेश कांग्रेस में उनकी कोई पूछ नहीं है. इस पर एमपी के मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने कांग्रेस की चुटकी ली है. 


विश्वास सारंग ने कहा कि गुटबाजी के चलते कांग्रेस पुराने नेताओं को नजरअंदाज करती आई है. यह पार्टी की पुरानी आदत रही है. समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए विश्वास सारंग ने कहा, "कांग्रेस तो वैसे भी हमेशा गुटों और गिरोहों में बटी रही है. हर गुट अपने-अपने नेताओं को बढ़ावा देने में लगा रहता है और पुराने नेताओं को नजरअंदाज करने की आदत कांग्रेस की रही है. अब जो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने किया है, उनके समर्थक भी वही कर रहे हैं. इसमें कोई नई बात नहीं है."


'कांग्रेस का अब कोई ठिकाना नहीं रहा'- विश्वास सारंग
सीएम मोहन यादव के मंत्री विश्वास सारंग ने आगे कहा, "कमलनाथ ने भी कुछ ऐसा ही किया था. आज वे सोशल मीडिया पोस्ट करके अपनी पीड़ा व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन जब वे मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने क्या किया था? महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की हालत मध्य प्रदेश जैसी हो रही है. सिर्फ महाराष्ट्र में ही नहीं, पूरे देश में कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो गई है. कांग्रेस का अब कोई ठिकाना नहीं रहा."


'अखबारों से पता चलती हां कांग्रेस की खबरें'- कमलनाथ
बता दें कि हाल ही में कमलनाथ ने कहा था, "इस समय ऐसा हो रहा है कि पार्टी में नियुक्तियों के बारे में मुझसे पूछा तक नहीं जाता. चाहे कोई भी नियुक्ति हो, इसे लेकर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की जानी चाहिए. हमारी बैठकों की कोई जानकारी नहीं मिलती, मुझे अखबार से यह पता चलता है कि कांग्रेस की बैठक हुई थी."


मध्य प्रदेश की पार्थ योजना पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरोध पर विश्वास सारंग ने कहा, "मुझे यह देखकर हैरानी होती है कि कांग्रेस सिर्फ नकारात्मक राजनीति करती है. हमने जो अच्छी योजना शुरू की है, उसकी सराहना करनी चाहिए लेकिन कांग्रेस वाले उसी दिन से उसकी आलोचना शुरू कर देते हैं. इससे उनकी मानसिकता का पता चलता है. नकारात्मकता से राजनीति नहीं चलती, यह तो सकारात्मकता से चलती है."


यह भी पढ़ें: जबलपुर में 800 करोड़ के फ्लाईओवर में उद्घाटन से पहले दरार, कांग्रेस बोली, '...पूरा गोलमाल'